चेन्नई: तमिलनाडु में अचानक से 55 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इतना ही नहीं जिला कलेक्टरों और निगम आयुक्तों का भी तबादला हुआ है. खबर के मुताबिक, राज्य सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देते हुए सरकारी आदेश जारी किया है.
कलेक्टरों को तिरुपुर, पेरम्बलुर, नमक्कल, विरुधुनगर, मदुरै, त्रिची, इरोड, चेंगलपट्टू और शिवगंगा जिलों में ट्रांसफर किया गया है. तमिलनाडु सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, केंद्र सरकार की सेवा से लौटे राजेंद्र रथनू को चेन्नई रिवर रिस्टोरेशन ट्रस्ट (सीआरआरटी) और चेन्नई रिवर ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी लिमिटेड का प्रधान सचिव, सदस्य सचिव और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
शिल्पा प्रभाकर सतीश (निदेशक, पर्यटन और प्रबंधन, तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम) को राज्य, वाणिज्यिक कर और पंजीकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, एस. विजयकुमार (अतिरिक्त मुख्य सचिव, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, तमिलनाडु शहरी विकास निधि (टीएनयूआईएफएसएल)) को अतिरिक्त मुख्य सचिव,आयुक्त, भूमि सुधार के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
दूसरी तरफ डॉ. एम. वल्लालर (आयुक्त, कल्याण एवं पड़ोसी तमिलों का पुनर्वास) को अतिरिक्त प्रभार के साथ राज्य, सामाजिक सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.तमिलनाडु पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध निदेशक पी शंकर को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव समयमूर्ति को मानव संसाधन प्रबंधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
तिरुपुर कलेक्टर क्रिस्टोदास को पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.पेरम्बलुर कलेक्टर ग्रेस लालरिंडिकी बचाओ को राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. नमक्कल कलेक्टर उमा को विशेष परियोजना कार्यान्वयन विभाग का अतिरिक्त सचिव तथा विरुधुनगर कलेक्टर वी.पी. जयसीलन को चेन्नई निगम का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है.
मदुरै की जिला कलेक्टर संगीता को समाज कल्याण विभाग की निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. त्रिची के जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार को शहरी पंचायतों का निदेशक, इरोड के कलेक्टर राजगोपाल सुनकारा को सर्वेक्षण एवं भूमि राजस्व परियोजना का निदेशक तथा चेंगलपट्टू के कलेक्टर अरुण राज को पेरम्बलुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
नारनवरे मनीष को तिरुपुर का जिला कलेक्टर, वी. सरवनन को त्रिची का कलेक्टर, स्नेहा को चेंगलपट्टू का कलेक्टर, के.जे. प्रवीण कुमार को मदुरै का जिला कलेक्टर, सुगापुत्र को विरुधुनगर का कलेक्टर, कंडासामी को इरोड का कलेक्टर, दुर्गा मूर्ति को नमक्कल का कलेक्टर तथा पोरकोडी को शिवगंगा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के ADGP के खिलाफ जांच CB-CID को सौंपी, हाई कोर्ट का आदेश खारिज