ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी बीवी ने कराची से लगाई गुहार, बोली- मेरे पति को वापस लौटाए भारत सरकार - PAK MAN LEFT WIFE IN KARACHI

कराची में पत्नी को छोड़ इंदौर में रह रहा पाकिस्तानी पति, भारत में दूसरी लड़की संग की सगाई, बीवी बोली- मेरे पति की शादी रुकवाओ.

PAK MAN LEFT WIFE IN KARACHI
पाकिस्तानी बीबी बोली मेरे पति को वापस लौटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2025 at 1:07 PM IST

4 Min Read

इंदौर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान की एक महिला ने भारत सरकार और इंदौर की सिंधी पंचायत से मदद की गुहार लगाई है. महिला ने व्हाट्सपएप के जरिए पंचायत से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पति को पाकिस्तान वापस भेजा जाए.

पाकिस्तानी महिला का दवा है कि उसका पति पाकिस्तानी नागरिक है और लॉन्ग टर्म वीजा पर इंदौर में रह रहा है. इस व्हाट्सएप मैसेज के बाद सिंधी पंचायत ने इंदौर कलेक्टर को मामले से अवगत कराया और एक्शन लेने की गुहार लगाई.

karachi woman complain indore
पाकिस्तान में हुई शादी का मैरिज सर्टिफिकेट (ETV Bharat)

पाकिस्तानी महिला की भारत सरकार से गुहार

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बताया, "26 जनवरी 2020 में उनकी शादी पाकिस्तान के कराची निवासी विक्रम कुमार नागदेव से कराची में हुई थी." शादी के एक माह बाद, 26 फरवरी 2020 को निकिता अपने पति विक्रम साथ भारत के इंदौर शहर में आ गई थी. जहां वे दोनों कई महीनों तक साथ रहे. निकिता के पास शॉर्ट टर्म वीजा था इसलिए उसे वापस कराची जाना पड़ा. निकिता 9 जुलाई 2020 को अटारी बार्डर से पाकिस्तान के कराची चली गई. इसके बाद से निकिता भारत में फिर कभी वापस नहीं आई.

karachi woman complain indore
सिंधी पंचायत इंदौर का पत्र (ETV Bharat)

दूसरी लड़की से विक्रम ने की सगाई

निकिता का आरोप है कि इस बीच उसने विक्रम से कई बार उसे भारत बुलाने के लिए कहा, लेकिन विक्रम ने उसे भारत बुलाने का कोई प्रयास नहीं किया. इस बीच मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि विक्रम दिल्ली की रहने वाली शिवांगी ढींगरा से शादी करने वाला है. उसने शिवांगी के साथ सगाई कर ली है. इसके बाद 15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से निकिता ने इंदौर के सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र से संपर्क किया और व्हाट्सएप के जरिए पति विक्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही.

karachi woman complain indore
पाकिस्तानी निवासी महिला का आवेदन (ETV Bharat)
pakistani husband lived indore
पाकिस्तानी निवासी महिला का आवेदन (ETV Bharat)

पाकिस्तान में सुनवाई चाहती है निकिता

समाज की संबंधित पंचायत ने उसे भारत में आकर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही. जिस पर निकिता ने भारत आने इनकार कर दिया और कहा कि मैं पाकिस्तान से ही सुनवाई चाहती हूं, क्योंकि शादी पाकिस्तान में हुई थी और पति-पत्नी दोनों ही पाकिस्तान के रहने वाले है. ऐसे में दोनों पर पाकिस्तानी कानून लागू होता है. दोनों कानूनी रूप से तलाक लेकर दूसरी शादी करने के लिए स्वतंत्र है.

'अवैध रूप से इंदौर में खरीदी संपत्ति'

पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें पंचायत ने युवक को पाकिस्तान वापस भेजने की सिफारिश की है. वहीं सिंधी समाज के समाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने कहा, "विक्रम ने इंदौर के माणिक बाग रोड पर भारत सरकार की बिना अनुमति के अवैध रूप से संपत्ति खरीदी है. जवाहर मार्ग पर उनका बड़ा कामकाज है."

उन्होंने आगे कहा, "विक्रम और निकिता ने कराची में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकार के लिए कराची कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा. वहीं विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाल दिया जाना चाहिए."

किसी और से निकिता करती थी प्यार: विक्रम

ईटीवी भारत की टीम ने जब विक्रम नागदेव ने बता कि तो उन्होंने बताया,"वह पिछले 12 साल से भारत में अपने परिवार के साथ लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं. उनकी शादी साल 2020 में कराची की निकिता के साथ पाकिस्तान बलूचिस्तान में हुई थी. इसके बाद वह निकिता को अपने साथ भारत ले आए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद निकिता कराची जाने की जिद करने लगी. विक्रम का आरोप है कि निकिता का कराची में किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से उसने लॉन्ग टर्म वीजा नहीं करवाने दिया था और कोरोना के दौरान जुलाई 2020 में जिद कर वापस चली गई थी. इसके बाद वह फिर वापस नहीं आई."

इंदौर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान की एक महिला ने भारत सरकार और इंदौर की सिंधी पंचायत से मदद की गुहार लगाई है. महिला ने व्हाट्सपएप के जरिए पंचायत से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पति को पाकिस्तान वापस भेजा जाए.

पाकिस्तानी महिला का दवा है कि उसका पति पाकिस्तानी नागरिक है और लॉन्ग टर्म वीजा पर इंदौर में रह रहा है. इस व्हाट्सएप मैसेज के बाद सिंधी पंचायत ने इंदौर कलेक्टर को मामले से अवगत कराया और एक्शन लेने की गुहार लगाई.

karachi woman complain indore
पाकिस्तान में हुई शादी का मैरिज सर्टिफिकेट (ETV Bharat)

पाकिस्तानी महिला की भारत सरकार से गुहार

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बताया, "26 जनवरी 2020 में उनकी शादी पाकिस्तान के कराची निवासी विक्रम कुमार नागदेव से कराची में हुई थी." शादी के एक माह बाद, 26 फरवरी 2020 को निकिता अपने पति विक्रम साथ भारत के इंदौर शहर में आ गई थी. जहां वे दोनों कई महीनों तक साथ रहे. निकिता के पास शॉर्ट टर्म वीजा था इसलिए उसे वापस कराची जाना पड़ा. निकिता 9 जुलाई 2020 को अटारी बार्डर से पाकिस्तान के कराची चली गई. इसके बाद से निकिता भारत में फिर कभी वापस नहीं आई.

karachi woman complain indore
सिंधी पंचायत इंदौर का पत्र (ETV Bharat)

दूसरी लड़की से विक्रम ने की सगाई

निकिता का आरोप है कि इस बीच उसने विक्रम से कई बार उसे भारत बुलाने के लिए कहा, लेकिन विक्रम ने उसे भारत बुलाने का कोई प्रयास नहीं किया. इस बीच मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि विक्रम दिल्ली की रहने वाली शिवांगी ढींगरा से शादी करने वाला है. उसने शिवांगी के साथ सगाई कर ली है. इसके बाद 15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से निकिता ने इंदौर के सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र से संपर्क किया और व्हाट्सएप के जरिए पति विक्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही.

karachi woman complain indore
पाकिस्तानी निवासी महिला का आवेदन (ETV Bharat)
pakistani husband lived indore
पाकिस्तानी निवासी महिला का आवेदन (ETV Bharat)

पाकिस्तान में सुनवाई चाहती है निकिता

समाज की संबंधित पंचायत ने उसे भारत में आकर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही. जिस पर निकिता ने भारत आने इनकार कर दिया और कहा कि मैं पाकिस्तान से ही सुनवाई चाहती हूं, क्योंकि शादी पाकिस्तान में हुई थी और पति-पत्नी दोनों ही पाकिस्तान के रहने वाले है. ऐसे में दोनों पर पाकिस्तानी कानून लागू होता है. दोनों कानूनी रूप से तलाक लेकर दूसरी शादी करने के लिए स्वतंत्र है.

'अवैध रूप से इंदौर में खरीदी संपत्ति'

पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें पंचायत ने युवक को पाकिस्तान वापस भेजने की सिफारिश की है. वहीं सिंधी समाज के समाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने कहा, "विक्रम ने इंदौर के माणिक बाग रोड पर भारत सरकार की बिना अनुमति के अवैध रूप से संपत्ति खरीदी है. जवाहर मार्ग पर उनका बड़ा कामकाज है."

उन्होंने आगे कहा, "विक्रम और निकिता ने कराची में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकार के लिए कराची कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा. वहीं विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाल दिया जाना चाहिए."

किसी और से निकिता करती थी प्यार: विक्रम

ईटीवी भारत की टीम ने जब विक्रम नागदेव ने बता कि तो उन्होंने बताया,"वह पिछले 12 साल से भारत में अपने परिवार के साथ लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं. उनकी शादी साल 2020 में कराची की निकिता के साथ पाकिस्तान बलूचिस्तान में हुई थी. इसके बाद वह निकिता को अपने साथ भारत ले आए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद निकिता कराची जाने की जिद करने लगी. विक्रम का आरोप है कि निकिता का कराची में किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से उसने लॉन्ग टर्म वीजा नहीं करवाने दिया था और कोरोना के दौरान जुलाई 2020 में जिद कर वापस चली गई थी. इसके बाद वह फिर वापस नहीं आई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.