नई दिल्ली: उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भारतीय पर्यटकों से तुर्की और अजरबैजान की यात्रा न करने का आह्वान किया है. क्योंकि इन देशों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन दिया था.
इस अपील को कई भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने भी दोहराया है, जिसके कारण इन डेस्टिनेशन के लिए बुकिंग में उल्लेखनीय कमी आई है. यात्रा बहिष्कार से दोनों देशों में भारतीय पर्यटकों के आगमन में 50 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, जो भू-राजनीतिक तनावों के प्रति एक मजबूत राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया का संकेत है.
'इन 2 जगहों पर न जाएं'
हर्ष गोयनका ने माइक्रो ब्लॉगिग साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भारतीय नागरिकों ने पिछले साल पर्यटन के माध्यम से तुर्की और अजरबैजान को 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए. इससे नौकरियां जनरेट हुईं और उनकी अर्थव्यवस्था, होटल, उड़ानें बढ़ीं. आज पहलगाम हमले के बाद दोनों देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. भारत और दुनिया में बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं.कृपया इन 2 जगहों पर न जाएं. जय हिंद!"
Indians gave Rs 4,000+cr to Turkey & Azerbaijan last year through tourism. Created jobs. Boosted their economy, hotels, weddings, flights.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 13, 2025
Today, both stand with Pakistan after Pahalgam attack.
Plenty of beautiful places in India & the world.
Please skip these 2 places.
Jai…
सोशल मीडिया यूजर्स ने की आलोचना
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी स्थलों पर हमले किए जाने के बाद इस्लामाबाद के समर्थन में आवाज उठाने के लिए तुर्की और अजरबैजान को भारत में सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. तब से इन देशों की यात्रा का बहिष्कार करने का व्यापक आह्वान किया जा रहा है क्योंकि भारतीयों ने पाकिस्तान का समर्थन करने वाले उनके रुख के बारे में चिंता व्यक्त की है.
ट्रैवल कंपनियों ने उठाए ठोस कदम
ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के बाद कॉक्स एंड किंग्स, ईजमाईट्रिप, गोवा विला और गो होमस्टे सहित कई ट्रैवल कंपनियों ने इस संबंध में ठोस कदम उठाए हैं.
For the love of our nation, we stand united. pic.twitter.com/GqKKzQ4as9
— ixigo (@ixigo) May 10, 2025
गोवा विला ने घोषणा की, "भारत और पाकिस्तान से जुड़े मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में तुर्की के असहयोगी रुख के कारण, हमने गोवा में तुर्की नागरिकों को कोई भी आवास सेवा प्रदान नहीं करने का निर्णय लिया है. हम अपने देश के साथ मजबूती से खड़े हैं. जय हिंद."
वहीं, इक्सिगो ने कहा, "अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए हमने तुर्की, अज़रबैजान और चीन के लिए उड़ान और होटल बुकिंग निलंबित कर दी है. जब भारत की बात आती है, तो हम दो बार नहीं सोचते."