ETV Bharat / bharat

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या, रोजगार की कर रहा था तलाश - INDIAN YPUTH MURDER IN AMERICA

अमेरिका में गोलीबारी की एक दुखद घटना हुई है, जिसमें हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई. रोजगार की तलाश कर रहा था.

Ravi Teja
रवि तेजा. (File Photo) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 1:06 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 5:32 PM IST

हैदराबाद: अमेरिका में आज 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर है. अमेरिका में गोलीबारी की एक दुखद घटना हुई है, जिसमें हैदराबाद के 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. इस खबर से परिवार के लोग बेहद दुखी हैं.

घर आने का किया था वादाः हैदराबाद के चैतन्यपुरी के आरके पुरम ग्रीन हिल्स कॉलोनी के कोय्याडा चंद्रमौली के बेटे रवि तेजा की हिंसा में मौत हो गई. मार्च 2022 में अमेरिका गए रवि तेजा ने आठ माह पहले अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद रोजगार की तलाश कर रह था. वाशिंगटन में हुई गोलीबारी में उनकी दुखद मौत हो गई. तेजा ने अपने पिता से कहा था कि नौकरी मिलने के बाद वह घर आयेगा.

शव घर लाने की अपीलः रवि तेजा के पिता ने सरकार से तेजा का शव यथाशीघ्र स्वदेश लाने में मदद की अपील की है. तेजा के पिता ने कहा, "मुझे पता चला है कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाए. मैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं." आंखू में आंसू लिये लिये हुए उन्होंने कहा, "जबतक उसका शव लाया जायेगा तबतक, पता नहीं मैं जीवित रहूंगा या नहीं."

नवंबर में भी हुई थी हत्याः नवंबर 2024 में तेलंगाना के खम्मम जिले के 22 वर्षीय एक युवक की अमेरिका के एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. युवक के परिजनों ने बताया था कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता था.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका में भारतीय मूल की डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

हैदराबाद: अमेरिका में आज 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर है. अमेरिका में गोलीबारी की एक दुखद घटना हुई है, जिसमें हैदराबाद के 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. इस खबर से परिवार के लोग बेहद दुखी हैं.

घर आने का किया था वादाः हैदराबाद के चैतन्यपुरी के आरके पुरम ग्रीन हिल्स कॉलोनी के कोय्याडा चंद्रमौली के बेटे रवि तेजा की हिंसा में मौत हो गई. मार्च 2022 में अमेरिका गए रवि तेजा ने आठ माह पहले अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद रोजगार की तलाश कर रह था. वाशिंगटन में हुई गोलीबारी में उनकी दुखद मौत हो गई. तेजा ने अपने पिता से कहा था कि नौकरी मिलने के बाद वह घर आयेगा.

शव घर लाने की अपीलः रवि तेजा के पिता ने सरकार से तेजा का शव यथाशीघ्र स्वदेश लाने में मदद की अपील की है. तेजा के पिता ने कहा, "मुझे पता चला है कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाए. मैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं." आंखू में आंसू लिये लिये हुए उन्होंने कहा, "जबतक उसका शव लाया जायेगा तबतक, पता नहीं मैं जीवित रहूंगा या नहीं."

नवंबर में भी हुई थी हत्याः नवंबर 2024 में तेलंगाना के खम्मम जिले के 22 वर्षीय एक युवक की अमेरिका के एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. युवक के परिजनों ने बताया था कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता था.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका में भारतीय मूल की डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Jan 20, 2025, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.