नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देश भर में प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नेटवर्क खड़ा कर रही है. रेलवे कई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी रेलवे के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है और दोनों ट्रेनें राजस्थान के लिए होंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रेन बीकानेर और दिल्ली के बीच चलेगी और यह चूरू-रतनगढ़-लोहारू के रास्ते से गुजरेगी. इसी प्रकार, दूसरी वंदे भारत ट्रेन जयपुर से जोधपुर के बीच अजमेर के रास्ते दौड़ेगी.
उत्तर पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बीकानेर और दिल्ली के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन से यात्रा का समय लगभग 90 मिनट कम होगा. इससे बीकानेर से दिल्ली की यात्रा 6 घंटे 20 मिनट में पूरी होगी. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने पहले ही ट्रेन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.
बीकानेर-दिल्ली ट्रेन का शेड्यूल
भारतीय रेलवे द्वारा प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने से राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा. पहली ट्रेन बीकानेर को दिल्ली से जोड़ेगी. प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, यह ट्रेन बीकानेर से सुबह 5.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह, वापसी में दिल्ली से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और रात 10.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के पीछे का उद्देश्य रेल संपर्क मजबूत करना है, ताकी यात्री गंतव्य तक यात्रा कर उसी दिन वापस आ सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए विस्तृत समय सारिणी बनाई जाएगी.
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, उत्तर पश्चिमी रेलवे अगले कुछ महीनों में जयपुर और जोधपुर के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है. रेलवे इस बात पर भी विचार कर रहा है कि इसे जोधपुर-नई दिल्ली वाया जयपुर या जयपुर से जोधपुर तक चलाया जाए.
रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार
उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों को विभिन्न स्थानों तक बेहतर कनेक्टिविटी देने का प्रयास कर रहा है. ये नई वंदे भारत ट्रेनें रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अभी जयपुर-उदयपुर-जयपुर, अजमेर-दिल्ली-अजमेर वाया जयपुर, भगत की कोठी-साबरमती और उदयपुर-आगरा कैंट रूट पर एक-एक स्पेशल ट्रेन चलती है.
यह भी पढ़ें- ट्रेन में कितनी उम्र तक के बच्चों का लगता है आधा टिकट, क्या बर्थ सर्टिफिकेट देना जरूरी है, जानें