ETV Bharat / bharat

थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किए बाबा केदार के दर्शन, मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने किया स्वागत - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025

भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बाबा केदार के दर्शन किए.

Army Chief General Upendra Dwivedi
थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बाबा केदार के किए दर्शन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 8, 2025 at 10:17 AM IST

Updated : June 8, 2025 at 10:22 AM IST

2 Min Read

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बाबा केदार के दर्शनों के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी केदारनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया.

मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने किया स्वागत: बाबा केदार के दर्शनों के लिए इन दिनों आम के साथ खास यात्री भी पहुंच रहे हैं. भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी परिवार संग बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान थल सेना अध्यक्ष ने बाबा केदार का पूजन किया. लगभग आधा घंटे तक उन्होंने परिवार संग बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की.

परिवार संग केदारनाथ पहुंचे थल सेना अध्यक्ष (Video-ETV Bharat)

बाबा केदार के धाम को दिव्य और अद्भुत बताया: काफी देर तक उन्होंने धाम की भव्यता को भी निहारा. उन्होंने कहा कि भगवान शिव का यह धाम दिव्य और अद्भुत है, यहां आकर मन को अपार शांति मिलती है. बता दें कि केदारनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं के साथ ही वीआईपी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. बीते 6 जून को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे, जबकि दो जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता केदारनाथ धाम पहुंची थी.

Army Chief General Upendra Dwivedi
थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का मंदिर समिति ने किया स्वागत (Photo-ETV Bharat)

श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही तादाद: गौर हो कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले गए थे. कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अभी तक 8 लाख 65 हजार 614 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि शनिवार 7 जून को 23 हजार 532 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का दर्शन और पूजन किया.

पढ़ें:

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बाबा केदार के दर्शनों के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी केदारनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया.

मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने किया स्वागत: बाबा केदार के दर्शनों के लिए इन दिनों आम के साथ खास यात्री भी पहुंच रहे हैं. भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी परिवार संग बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान थल सेना अध्यक्ष ने बाबा केदार का पूजन किया. लगभग आधा घंटे तक उन्होंने परिवार संग बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की.

परिवार संग केदारनाथ पहुंचे थल सेना अध्यक्ष (Video-ETV Bharat)

बाबा केदार के धाम को दिव्य और अद्भुत बताया: काफी देर तक उन्होंने धाम की भव्यता को भी निहारा. उन्होंने कहा कि भगवान शिव का यह धाम दिव्य और अद्भुत है, यहां आकर मन को अपार शांति मिलती है. बता दें कि केदारनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं के साथ ही वीआईपी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. बीते 6 जून को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे, जबकि दो जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता केदारनाथ धाम पहुंची थी.

Army Chief General Upendra Dwivedi
थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का मंदिर समिति ने किया स्वागत (Photo-ETV Bharat)

श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही तादाद: गौर हो कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले गए थे. कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अभी तक 8 लाख 65 हजार 614 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि शनिवार 7 जून को 23 हजार 532 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का दर्शन और पूजन किया.

पढ़ें:

Last Updated : June 8, 2025 at 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.