जम्मू: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद भी जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर लगातार ड्रोन गतिविधि देखने को मिली रही है. सोमवार रात को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सांबा में ब्लैकआउट के बीच ड्रोन को आसमान में रोक दिया. इस दौरान विस्फोट की आवाज सुनाई दी.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले दिनों की तुलना में सोमवार को सांबा क्षेत्र में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं. सभी को रोका जा रहा है. घबराने वाली कोई बात नहीं है.
#WATCH | J&K: Red streaks seen and explosions heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Samba.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EyiBfKg6hs
हालांकि, सोमवार देर रात भारतीय सेना ने कहा कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है. स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है.
No enemy drones are being reported at present. The situation is calm and under full control: Indian Army pic.twitter.com/kutpFyVnRO
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पंजाब के अमृतसर में भी सोमवार रात ब्लैकआउट लागू किया गया. इससे पहले, अमृतसर डीसी ने लोगों से अपील की, कृपया अपने घरों की रोशनी बंद रखें और खिड़कियों से दूर रहें. शांत रहें, बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के लिए तैयार होने पर हम सूचित करेंगे. बिल्कुल भी घबराए नहीं.
#WATCH | Punjab | Hoshiarpur Deputy Commissioner Aashika Jain says, " we are declaring a precautionary partial blackout in the areas of dasuya and mukerian for some time...i appeal to the residents of hoshiarpur to observe a voluntary blackout on their part and stay inside their… pic.twitter.com/4rUzROimX3
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पंजाब के होशियारपुर जिले की उपायुक्त (डीसी) आशिका जैन ने वीडियो संदेश में कहा कि हम कुछ समय के लिए दासुया और मुखियान के क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर आंशिक ब्लैकआउट की घोषणा कर रहे हैं. मैं होशियारपुर के निवासियों से अपने घर पर स्वैच्छिक ब्लैकआउट करने और अपने घरों के अंदर रहने की अपील करती हूं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
भारत-पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत
दिन में, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बातचीत की. सूत्रों ने कहा कि दोनों डीजीएमओ के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है. बीते शनिवार को दोनों देशों के डीजीएमओ ने फोन कॉल पर बात की थी और फायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए थे.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत के इन स्वदेशी हथियारों और रक्षा प्रणालियों की बढ़ी चमक, अधिक खरीदार होंगे आकर्षित