नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. 19 अप्रैल को कटरा से संगलदान सेक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन प्रस्तावित दौरा खराब मौसम की संभावना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि इस माह के अंत तक इसका उद्घाटन हो सकता है.
19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ चिनाब व अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन शामिल था. हालांकि यह कार्यक्रम फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस रेल परियोजना को लेकर पहले भी उद्घाटन की कई चर्चाएं हो चुकी हैं. दिसंबर 2024 में जब कटरा से रियासी के बीच का अंतिम सेक्शन बनकर तैयार हुआ था, इसके बाद से उद्घाटन की अटकलें तेज थीं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई. इसके बाद फरवरी 2025 में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत की चर्चा हुई, जो अंतत: स्थगित हो गई थी.

यह है कारण: इसके बाद उद्घाटन की तैयारियां फिर से की जा रही थीं. 19 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रेलवे की तरफ से तमाम तैयारी की गई थी. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ऑफिस के अधिकारियों के मुताबिक, मौसम खराब होने और प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. सभी तैयारियां पूरी हैं, जैसे ही प्रधानमंत्री से समय मिलेगा तारीख निर्धारित कर उद्घाटन कराया जाएगा. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना 272 किलोमीटर लंबी है. इसमें 119 किलोमीटर की सुरंगें शामिल हैं. इस मार्ग पर चिनाब नदी पर बना पुल दुनिया का सबसे ऊंचा ऐतिहासिक रेलवे आर्च ब्रिज है. इसके साथ ही अंजी नदी के ऊपर बना अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है.

यह भी पढ़ें-