भिवानी: हरियाणा खेलों का सिरमौर है. ओलंपिक में अब तक जीते गए कुल 41 पदकों में से लगभग 30 फीसदी हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं. पेरिस ओलंपिक में भी जीते गए 6 में से 4 पदक में हरियाणा का योगदान है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला भिवानी में, जहां राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिजली नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को कार की रोशनी में तीर चलाने पड़े.
अंधेरे में प्रतियोगिता का वीडियो वायरल : दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिला के गांव सांगा में 10 से 12 अप्रैल तक 38वीं हरियाणा राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप आयोजित करवाई गई थी. यह केवल बॉयज की प्रतियोगिता थी. प्रतियोगिता हरियाणा राज्य तीरंदाजी के सचिव रामनिवास हुड्डा की देखरेख में आयोजित की गई थी. इसमें अंडर 10, अंडर-13, अंडर-15 और सब जूनियर सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, लेकिन हैरानी की बात तब देखने को मिली जब इस प्रतियोगिता का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में प्रबंधन की घोर लापरवाही देखी जा सकती है. प्रतियोगिता रात के अंधेरे में कार की हेडलाइट जलाकर करवाई गई.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी : इस मामले को लेकर जब हरियाणा राज्य तीरंदाजी संगठन के अधिकारियों से बात की गई तो कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को राजी नहीं हुआ. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आयोजक प्रतियोगिता के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटे हुए थे. यही नहीं, तीरंदाजी प्रतियोगिता रात के अंधेरे में खतरनाक भी साबित हो सकती थी.
इसे भी पढ़े- चरखी दादरी में तेज आंधी में उड़ा मंत्री कृष्ण लाल का मंच, नेशनल कबड्डी का उद्घाटन करने पहुंचे थे, नीचे बैठकर देखा मैच
इसे भी पढ़े- झज्जर के हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत