ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 2026 में बनेगी राजग की सरकार : अमित शाह - UNION HOME MINISTER AMIT SHAH

मदुरै पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 2026 में राजग की सरकार बनेगी.

Union Home Minister Amit Shah addressing party officials
पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 8, 2025 at 8:09 PM IST

2 Min Read

मदुरै (तमिलनाडु) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वर्ष 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी.

दो दिवसीय दौरे पर मदुरै पहुंचे शाह ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने मदुरै को ‘परिवर्तन’ का शहर बताते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन बदलाव लाएगा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को सत्ता से बाहर कर देगा.

शाह ने कहा कि वर्ष 2026 के होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा-अन्नाद्रमुक मिलकर तमिलनाडु में राजग की सरकार बनाएंगे. राज्य के लोग 2026 के चुनावों में द्रमुक को हराएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि द्रमुक सरकार 100 फीसदी विफल रही है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राजग की सरकार बनेगी. शाह ने राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करने से पहले भाजपा की तमिलनाडु इकाई की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. कोर कमेटी की बैठक का नेतृत्व करने से पहले उन्होंने मदुरै मीनाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Amit Shah visited Meenakshi Amman Temple in Madurai
अमित शाह ने मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर के दर्शन किए (ETV Bharat)

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कानून-व्यवस्था को लेकर द्रमुक शासन पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पश्चिमी कोंगू क्षेत्र के गांवों में बुजुर्गों की टॉरगेट किलिंग को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए. उन्होंने अमित शाह को ‘भारत का लौह पुरुष, दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल’ बताया. उन्होंने कहा कि अमित शाह तमिलनाडु में एक साइलेंट ऑपरेशन करने जा रहे हैं.

इसी क्रम में भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कहा कि एकमात्र टॉरगेट राज्य में डीएमके को सत्ता से बेदखल करना है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ने का अनुरोध किया.

वहीं मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अमित शाह के दर्शन कार्यक्रम के मद्देनजर मंदिर के चारों ओर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस मंदिर के पास की ऊंची इमारतों में निगरानी के काम में लगी हुई थी. वहीं बम निरोधक विशेषज्ञों ने खोजी कुत्तों की मदद से मीनाक्षी अम्मन मंदिर के चारों ओर तलाशी ली. एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर में मंत्री अमित शाह के आराम करने के लिए एक अस्थायी विश्राम कक्ष और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां खड़ी की गई थीं. गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और अन्य भाजपा नेता मंदिर में प्रवेश करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- 'उनकी जमानत जब्त हो जाएगी', अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, दी बड़ी चुनौती

मदुरै (तमिलनाडु) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वर्ष 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी.

दो दिवसीय दौरे पर मदुरै पहुंचे शाह ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने मदुरै को ‘परिवर्तन’ का शहर बताते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन बदलाव लाएगा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को सत्ता से बाहर कर देगा.

शाह ने कहा कि वर्ष 2026 के होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा-अन्नाद्रमुक मिलकर तमिलनाडु में राजग की सरकार बनाएंगे. राज्य के लोग 2026 के चुनावों में द्रमुक को हराएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि द्रमुक सरकार 100 फीसदी विफल रही है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राजग की सरकार बनेगी. शाह ने राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करने से पहले भाजपा की तमिलनाडु इकाई की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. कोर कमेटी की बैठक का नेतृत्व करने से पहले उन्होंने मदुरै मीनाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Amit Shah visited Meenakshi Amman Temple in Madurai
अमित शाह ने मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर के दर्शन किए (ETV Bharat)

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कानून-व्यवस्था को लेकर द्रमुक शासन पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पश्चिमी कोंगू क्षेत्र के गांवों में बुजुर्गों की टॉरगेट किलिंग को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए. उन्होंने अमित शाह को ‘भारत का लौह पुरुष, दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल’ बताया. उन्होंने कहा कि अमित शाह तमिलनाडु में एक साइलेंट ऑपरेशन करने जा रहे हैं.

इसी क्रम में भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कहा कि एकमात्र टॉरगेट राज्य में डीएमके को सत्ता से बेदखल करना है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ने का अनुरोध किया.

वहीं मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अमित शाह के दर्शन कार्यक्रम के मद्देनजर मंदिर के चारों ओर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस मंदिर के पास की ऊंची इमारतों में निगरानी के काम में लगी हुई थी. वहीं बम निरोधक विशेषज्ञों ने खोजी कुत्तों की मदद से मीनाक्षी अम्मन मंदिर के चारों ओर तलाशी ली. एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर में मंत्री अमित शाह के आराम करने के लिए एक अस्थायी विश्राम कक्ष और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां खड़ी की गई थीं. गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और अन्य भाजपा नेता मंदिर में प्रवेश करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- 'उनकी जमानत जब्त हो जाएगी', अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, दी बड़ी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.