नई दिल्ली: गुरुग्राम भूमि सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने के एक दिन बाद व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा कि वह इस सब के लिए बहुत मजबूत हैं.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए एक राजनीतिक कार्टून भी पोस्ट किया और आरोप लगाया कि उनके और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'राजनीतिक प्रतिशोध' लिया जा रहा है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक वाड्रा को आज (16 अप्रैल) फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वाड्रा ने कहा है कि वह निर्दोष हैं और 'सत्य की जीत होगी.'
#WATCH | Delhi: " hum kisi se darte nahi hai...we are the target because we are relevant. whether rahul gandhi is stopped in the parliament or i am stopped outside. we are the target for sure but we are not the soft target, we are the hard target..." says businessman robert vadra… pic.twitter.com/B4mmkqPd4k
— ANI (@ANI) April 16, 2025
गुरुग्राम भूमि मामले में ईडी की पूछताछ पर व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं. हम इसलिए निशाना बनते हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं. चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर. हम निश्चित रूप से निशाना बनते हैं, लेकिन हम आसान निशाना नहीं हैं, हम कठोर निशाना हैं.
वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं किसी भी तरह के अन्यायपूर्ण दबाव के लिए यहां हूं. मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी.' उनकी यह टिप्पणी उनके इस दावे के बाद आई है कि उनके जन्मदिन के सप्ताह की सेवा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. सरकार पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए वाड्रा ने कहा कि जब तक उन्हें अल्पसंख्यकों के प्रति 'अन्याय' के खिलाफ बोलने से नहीं रोका जाता, तब तक वे लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना जारी रखेंगे.
वाड्रा ने कहा, 'मेरे जन्मदिन सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. बुजुर्गों को भोजन कराने और विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों को उपहार देने की मैंने जो योजना बनाई है, उसे मैं तब जारी रखूंगा, जब मैं 'सरकार द्वारा मुझे रोकने के तरीकों' से उबर जाऊंगा, जैसे कि मैं अच्छा काम करने और अल्पसंख्यकों के प्रति उनके अन्यायपूर्ण व्यवहार के बारे में बोलने से या फिर राजनीति में आने की इच्छा और चर्चाओं से उबर जाऊंगा.'
#WATCH | Delhi: Accompanied by his wife and Congress MP Priyanka Gandhi Vadra, businessman Robert Vadra arrives at ED office for the second consecutive day in the Gurugram land case.
— ANI (@ANI) April 16, 2025
The two share a hug as Robert Vadra enters the office. pic.twitter.com/jRRvwpBPqa
गुरुग्राम भूमि मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा घंटों पूछताछ के बाद वाड्रा ने आरोप लगाया कि संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
गुरुग्राम भूमि मामले में मंगलवार को घंटों पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय से बाहर निकले. उन्होंने कहा, 'मैंने पहले जिन सवालों के जवाब दिए हैं, उन सभी का फिर से जवाब दिया जा रहा है. कोई मुद्दा नहीं है. हर चीज का जवाब दिया जा चुका है. हर चीज का फिर से जवाब दिया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि उन्होंने 2019 में भी एजेंसी को 20,000 से अधिक दस्तावेज सौंपे थे, तथा उन्होंने सम्मन को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि हर कोई नियम कायदों के हिसाब से कोई लेन देन करता है. सरकार जानबूझकर पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है. सब ठीक है.