नई दिल्ली: आजकल इलेक्ट्रिसिटी की बढ़ती कीमतों ने हर किसी को परेशान कर रखा है. बिजली का बिल लोगों की जेब पर एक्स्ट्रा भार डाल रहा है. ऐसे में लोग बिजली के बिल में राहत पाने में जुटे रहते हैं. यही कारण है कि वे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर अक्सर ऐसे टिप्स और हैक्स वायरल होते रहते हैं जो बिजली बिल को कम करने का दावा करते हैं. खासकर बारिश के सीजन में
ऐसे में अगर आप भी बारिश के मौसम में बिजली के बढ़ते बिल से परेशान तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने इलेक्ट्रिक डिवाइस को सावधानी से इस्तेमाल करना होगा.
बारिश में इन डिवाइसों को कर दें बंद
बारिश के मौसम में तापमान कम हो जाता है और नहाने के साथ-साथ घर के दूसरे काम के लिए गर्म पानी की जरूरत कम होती है. इसलिए बारिश के मौसम में वाटर हीटर को बंद कर दें. इससे बिजली की खपत काफी कम हो जाएगी और आपका बिजली का बिल कम हो जाएगी.
इस तरह से बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर और कूलर का उपयोग करने की जरूरत कम पड़ती है. ऐसे में आप एसी और कूलर को बारिश के मौसम में बंद कर दें और इसकी जगह सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा.
क्यों जरूरी है ये डिवाइस बंद करना?
बता दें कि ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, जहां पानी गर्म करने के लिए गीजर ज्यादा बिजली खर्च करता है, तो वहीं एयर कंडीशनर घर को ठंडा करने के लिए भी ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है. इसी तरह कूलर भी फैन के मुकाबले ज्यादा बिजली खर्च करता हैं. ऐसे में अगर आप इन डिवाइजेज का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका बिजली का बिल नहीं कम हो जाता है.
बिजली बचाने के अन्य तरीके
इसके अलावा बारिश के मौसम में बिजली बचाने के लिए दिन में नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करें और रात में कम वाट के बल्ब उपयोग करें. इसके अलावा उपयोग न होने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखें. जितना मुमकिन हो उतना एनर्जी एफिशियंट डिवाइस का इस्तेमाल करें इससे आप लंबे समय में बिजली बिल की बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- AC के साथ चलाएं पंखा! इस नुस्खे से कम हो जाएगा बिजली का बिल, बस रखें इतना ध्यान