नई दिल्ली: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. इसे आइडेंटिटी प्रूफ करने के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ के लिए भी यूज किया जा सकता है. इसके अलावा बैंकिग और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार की जरूरत होती है. आधार से सभी सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य होता है.
हालांकि, कुछ लोग अपना नंबर भी बदल लेते हैं. ऐसे में आधार वेरिफिकेशन के दौरान उन्हें वन-टाइम पासवर्ड (OTP) नहीं मिलता है. इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.अगर आपको भी ओटीपी नहीं मिल रहा है तो संभव है कि आपके आधार से पुराना या कोई और नंबर लिंक हो.
इस स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को चेक करना चाहिए और अगर आवश्यक हो उसे भी करवा लें. हालांकि, ऐसे में सवाल यह है कि आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है. इसे कैसे चेक किया जा सकता है.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
सबसे पहले यूनीक आईडेंटिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके लिए अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) ओपन करें. वेबसाइट खुलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा का सेलेक्ट करें. अब आधार सर्विसेज सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद पेज को स्क्रॉल करें और आधार सर्विस के विकल्प पर क्लिक करें. यहां वेरिफाई आधार का ऑप्शन चुनें. अब आप अपने आधार नंबर की वैधता की जांच करें पर जाएं. यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें. दिए गए बॉक्स में 12-अंकों का आधार नंबर टाइप करें.कैप्चा कोड भरें और प्रोसीड पर क्लिक करें. अब आपको आधार से जुड़ी जानकारी देखें.
अगर आपका आधार नंबर वैलिड है तो आपको अपने फोन या कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपने आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल्स दिखाई देगी. इसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक भी शामिल हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है.
पुराना नंबर आधार से लिंक होने पर क्या करें?
अगर आपके आधार से आपका पुराना मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप उसे अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार सर्विस सेंटर पर जाना होगा. वहां जाकर आप नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं. नंबर अपडेट होने के बाद आपको OTP और अन्य वेरिफिकेशन सर्विस का फायदा मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें- कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऑनलाइन ऐसे करें चेक