ETV Bharat / bharat

हिसार में अमित शाह ने की हरियाणा सरकार की तारीफ, कुर्सी पर बैठे MLA रणधीर पनिहार को स्टेज से नीचे उतारा गया - AMIT SHAH IN HISAR

गृहमंत्री अमित शाह ने हिसार के अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा, आईसीयू का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल की आधारशिला रखी.

AMIT SHAH IN HISAR
हिसार में अमित शाह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 31, 2025 at 9:32 PM IST

4 Min Read

हिसार: हिसार के अग्रोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया. साथ ही, कॉलेज में नवनिर्मित आईसीयू का उद्घाटन और पीजी हॉस्टल की आधारशिला भी रखी गई. इस बीच, कार्यक्रम के बीच स्टेज पर अपनी कुर्सी पर बैठे विधायक रणधीर पनिहार को स्टेज से उतारकर नीचे दर्शक दीर्घा में बैठाया गया, जो की चर्चा का विषय बना.

"मेरे लिए सौभाग्य की बात है" : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आज मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हरियाणा की पवित्र भूमि पर, जहां गीता का गायन हुआ और जहां देश की सुरक्षा के लिए महान बलिदान दिए गए, वहां महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण मेरे हाथों से हुआ." उन्होंने हरियाणा की ऐतिहासिक भूमि की सराहना करते हुए कहा कि इस राज्य ने महाभारत काल से लेकर स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद के 76 वर्षों में देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है. शाह ने कहा, "हरियाणा ने प्राचीन काल से देश की संस्कृति, संस्कारों और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. मैं सभी हरियाणवासियों को अभिनंदन करता हूं."

हिसार में अमित शाह (Etv Bharat)

सिख गुरुओं और ओपी जिंदल को किया याद : उन्होंने सिख पंथ की गुरु परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि दस गुरुओं ने देश की मूल संस्कृति को और लचीलापन प्रदान किया. शाह ने गुरु अंगद देव को प्रणाम करते हुए अपनी बात शुरू की और स्वर्गीय ओपी जिंदल को भी याद किया.

मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र : अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 11 करोड़ लोगों को गैस चूल्हा, और 12 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए. हरियाणा सरकार को देश में सबसे पहले हर घर को शौचालय देने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि 15 करोड़ लोगों को नल से जल और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है.

गृह मंत्री ने किया अग्रसेन प्रतिमा का लोकार्पण (Etv Bharat)

हुड्डा सरकार पर साधा निशाना : शाह ने स्वास्थ्य सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि गैस सिलेंडर से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ. योग, फिट इंडिया मिशन, पोषण अभियान और मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लेकर आए है. मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी बड़ा काम हुआ. पूर्व की हुड्डा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां क्षेत्र और पर्ची-खर्ची के आधार पर मिलती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने 80 हजार नौकरियां बिना भेदभाव के दीं.

गृह मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का लोकार्पण उनके लिए गर्व का क्षण है. 5300 साल पहले अग्रसेन ने नए विचारों की नींव रखी थी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे एकता, अहिंसा और मानव सेवा का प्रतीक बताया और नवरात्रि व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

विधायक को स्टेज से नीचे उतारा गया (Etv Bharat)

पहले स्टेज पर बैठाकर पनिहार को उतारा नीचे : इस बीच, नलवा के बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार वीवी आईपी स्टेज पर पर बैठना चाहते थे, लेकिन लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें नीचे की दीर्घा में बैठाया गया. दरअसल, कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री आरती राव, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल, सांसद नवीन जिंदल, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, हांसी के विधायक विनोद भयाना स्टेज पर पहुंचे. स्टेज पर कुर्सियों की संख्या सीमित रहने पर सांसद नवीन जिंदल और हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन बडौली मंच पर खड़े रहे. नवीन जिंदल के लिए स्टेज पर नई कुर्सी लगाई गई, लेकिन रणधीर को एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी कुर्सी नीचे होने का हवाला दिया, जिसके बाद रणधीर पनिहार को नीचे बैठाया गया.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हिसार दौरा, मिलेगी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगातें, परोसी जाएगी खास गुजराती थाली

हिसार: हिसार के अग्रोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया. साथ ही, कॉलेज में नवनिर्मित आईसीयू का उद्घाटन और पीजी हॉस्टल की आधारशिला भी रखी गई. इस बीच, कार्यक्रम के बीच स्टेज पर अपनी कुर्सी पर बैठे विधायक रणधीर पनिहार को स्टेज से उतारकर नीचे दर्शक दीर्घा में बैठाया गया, जो की चर्चा का विषय बना.

"मेरे लिए सौभाग्य की बात है" : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आज मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हरियाणा की पवित्र भूमि पर, जहां गीता का गायन हुआ और जहां देश की सुरक्षा के लिए महान बलिदान दिए गए, वहां महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण मेरे हाथों से हुआ." उन्होंने हरियाणा की ऐतिहासिक भूमि की सराहना करते हुए कहा कि इस राज्य ने महाभारत काल से लेकर स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद के 76 वर्षों में देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है. शाह ने कहा, "हरियाणा ने प्राचीन काल से देश की संस्कृति, संस्कारों और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. मैं सभी हरियाणवासियों को अभिनंदन करता हूं."

हिसार में अमित शाह (Etv Bharat)

सिख गुरुओं और ओपी जिंदल को किया याद : उन्होंने सिख पंथ की गुरु परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि दस गुरुओं ने देश की मूल संस्कृति को और लचीलापन प्रदान किया. शाह ने गुरु अंगद देव को प्रणाम करते हुए अपनी बात शुरू की और स्वर्गीय ओपी जिंदल को भी याद किया.

मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र : अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 11 करोड़ लोगों को गैस चूल्हा, और 12 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए. हरियाणा सरकार को देश में सबसे पहले हर घर को शौचालय देने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि 15 करोड़ लोगों को नल से जल और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है.

गृह मंत्री ने किया अग्रसेन प्रतिमा का लोकार्पण (Etv Bharat)

हुड्डा सरकार पर साधा निशाना : शाह ने स्वास्थ्य सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि गैस सिलेंडर से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ. योग, फिट इंडिया मिशन, पोषण अभियान और मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लेकर आए है. मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी बड़ा काम हुआ. पूर्व की हुड्डा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां क्षेत्र और पर्ची-खर्ची के आधार पर मिलती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने 80 हजार नौकरियां बिना भेदभाव के दीं.

गृह मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का लोकार्पण उनके लिए गर्व का क्षण है. 5300 साल पहले अग्रसेन ने नए विचारों की नींव रखी थी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे एकता, अहिंसा और मानव सेवा का प्रतीक बताया और नवरात्रि व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

विधायक को स्टेज से नीचे उतारा गया (Etv Bharat)

पहले स्टेज पर बैठाकर पनिहार को उतारा नीचे : इस बीच, नलवा के बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार वीवी आईपी स्टेज पर पर बैठना चाहते थे, लेकिन लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें नीचे की दीर्घा में बैठाया गया. दरअसल, कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री आरती राव, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल, सांसद नवीन जिंदल, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, हांसी के विधायक विनोद भयाना स्टेज पर पहुंचे. स्टेज पर कुर्सियों की संख्या सीमित रहने पर सांसद नवीन जिंदल और हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन बडौली मंच पर खड़े रहे. नवीन जिंदल के लिए स्टेज पर नई कुर्सी लगाई गई, लेकिन रणधीर को एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी कुर्सी नीचे होने का हवाला दिया, जिसके बाद रणधीर पनिहार को नीचे बैठाया गया.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हिसार दौरा, मिलेगी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगातें, परोसी जाएगी खास गुजराती थाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.