ETV Bharat / bharat

जयपुर में हिट एंड रन में 3 लोगों की मौत, सरकार ने किया 50-50 लाख के मुआवजे का ऐलान, धरना समाप्त - HIT AND RUN IN JAIPUR

राजधानी में हिट एंड रन के एक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर में बेकाबू कार का कहर
जयपुर में बेकाबू कार का कहर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 8, 2025 at 7:15 AM IST

Updated : April 8, 2025 at 10:06 AM IST

8 Min Read

जयपुर. राजधानी जयपुर में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात को एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ रोड तक एक कार सवार ने करीब एक दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी और कई राह चलते लोगों को कुचल दिया, जिससे तीन की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में सरकार ने मृतकों को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही लोगों ने धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया है.

नाहरगढ़ रोड पर बेकाबू कार की टक्कर से वीरेंद्र सिंह, ममता कंवर और अवधेश पारीक की मौत हुई है. इस मामले में उस्मान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. : बजरंग सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर)

घटना के विरोध में प्रदर्शन : जयपुर में हिट एंड रन मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. सैकड़ों की संख्या में लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न मांगों को लेकर लोगों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक मुआवजे समेत अन्य मांगे शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों ने छोटी चौपड़ पर जाम लगा दिया है. नाहरगढ़ थाने के बाहर प्रदर्शन में भाजपा नेता ज्योति खंडेलवाल, मनीष पारीक और लक्ष्मीकांत पारीक बैठे हैं. भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हैं.

जयपुर से संवाददाता विकास व्यास (ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा : जोधपुर में आग लगने के बाद सिलेंडर फटा, मासूम सहित दो की मौत, 12 झुलसे

उस्मान खान कांग्रेस से निष्कासित : राजधानी के रामगढ़ रोड पर सोमवार रात तेज रफ्तार गाड़ी से कई राहगीरों को कुचल देने वाले आरोपी उस्मान खान को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी उस्मान जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर था. इस घटना के बाद पार्टी के शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने आरोपी उस्मान खान को पद से हटाते हुए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की (ETV Bharat Jaipur)

वहीं जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष तिवाड़ी के नेतृत्व में जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा और हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जाएगी. जयपुर शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने कहा कि इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है. हमने इस घटना के बाद तुरंत आरोपी को पार्टी से निकाल दिया है. मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम ईश्वर से मृतकों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना भी करते हैं. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.

विधायक बालमुकुंदाचार्य परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे
विधायक बालमुकुंदाचार्य परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे (ETV Bharat Jaipur)

राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात एक बेकाबू कार ने कहर बरपा दिया. एमआई रोड से शुरू हुआ यह हादसा नाहरगढ़ रोड तक पहुंचते-पहुंचते जानलेवा साबित हुआ. तेज रफ्तार कार ने पहले एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में लंगर के बालाजी मोड़ के पास एक के बाद एक तीन जगह एक्सीडेंट किए. हादसे में घायल 50 वर्षीय महिला ममता कंवर और और 35 वर्षीय अवधेश पारीक की मौत हो गई है. वहीं जयपुर घायल वीरेंद्र सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसे में घायल मोनेश सोनी, जलालूद्दीन, दीपिका, विजय, जेबूनिशा और अंशिका का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: हिट एंड रन : जयपुर में स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, दो की हालत गंभीर, घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने बताया आंखों देखा हाल : एसएमएस पुलिस थाना उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया कि यह एक हिट एंड रन मामला है. गाड़ी लगातार टक्कर मारती हुई आगे बढ़ रही थी. सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल ने बताया कि नाहरगढ़ रोड पर पैदल चल रहे लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की.

वहीं, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी. इसके बाद नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास तीन जगह पर एक्सीडेंट करके कार दौड़कर भाग रहा था. लोगों की भीड़ ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया. पुलिस ने ड्राइवर को डिटेन करके कार को जब्त कार लिया है. कार ओवर स्पीड थी, ड्राइवर ने जो भी रास्ते में आया उसे ही टक्कर मार दी. इसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य नाहरगढ़ रोड थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई, जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला : किशनगढ़ पंप स्टेशन पर क्लोरीन गैस रिसाव से मचा हड़कंप, NDRF ने पाया काबू

लोगों ने कार चालक को दबोचा : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए कार चालक को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार की बेकाबू रफ्तार और टक्कर के दृश्य साफ तौर पर देखे जा सकते है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक से पूछताछ जारी है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जबकि घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कार सवार ने राह चलते लोगों को कुचला (वीडियो सीसीटीवी)

हिट एंड रन मामले में कार ड्राइवर गिरफ्तार : देर रात कार से सड़क पर कोहराम मचाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार चालक 62 वर्षीय उस्मान खान को गिरफ्तार किया है. उस्मान बिजनेस के साथ जयपुर जिले की राजनीति में कई सालों से सक्रिय हैं. उस्मान वार्ड 135 से पार्षद की टिकट भी मांग रहा था. इस हिट एंड रन ने पैदल चल रहे और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. उस्मान खान विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में Adequate Electro Mechanical Engineering Private Limited नाम से फैक्ट्री चलाते हैं, वो इस कंपनी के CEO हैं. कंपनी हॉस्पिटल बेड्स, चेयर, एंबुलेंस स्ट्रेचर आदि बनाती है. उस्मान खान को बीते दिनों छठी बार जयपुर शहर कांग्रेस में नियुक्ति मिली थी.

लोगों में भारी आक्रोश (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

नाहरगढ़ थाने के सामने धरना-प्रदर्शन :जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य नाहरगढ़ थाने के सामने परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की है. वहीं, किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने मृतकों के एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी देने व डेयरी बूथ अलॉट करने की भी मांग की है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

जयपुर. राजधानी जयपुर में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात को एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ रोड तक एक कार सवार ने करीब एक दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी और कई राह चलते लोगों को कुचल दिया, जिससे तीन की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में सरकार ने मृतकों को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही लोगों ने धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया है.

नाहरगढ़ रोड पर बेकाबू कार की टक्कर से वीरेंद्र सिंह, ममता कंवर और अवधेश पारीक की मौत हुई है. इस मामले में उस्मान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. : बजरंग सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर)

घटना के विरोध में प्रदर्शन : जयपुर में हिट एंड रन मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. सैकड़ों की संख्या में लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न मांगों को लेकर लोगों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक मुआवजे समेत अन्य मांगे शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों ने छोटी चौपड़ पर जाम लगा दिया है. नाहरगढ़ थाने के बाहर प्रदर्शन में भाजपा नेता ज्योति खंडेलवाल, मनीष पारीक और लक्ष्मीकांत पारीक बैठे हैं. भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हैं.

जयपुर से संवाददाता विकास व्यास (ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा : जोधपुर में आग लगने के बाद सिलेंडर फटा, मासूम सहित दो की मौत, 12 झुलसे

उस्मान खान कांग्रेस से निष्कासित : राजधानी के रामगढ़ रोड पर सोमवार रात तेज रफ्तार गाड़ी से कई राहगीरों को कुचल देने वाले आरोपी उस्मान खान को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी उस्मान जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर था. इस घटना के बाद पार्टी के शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने आरोपी उस्मान खान को पद से हटाते हुए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की (ETV Bharat Jaipur)

वहीं जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष तिवाड़ी के नेतृत्व में जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा और हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जाएगी. जयपुर शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने कहा कि इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है. हमने इस घटना के बाद तुरंत आरोपी को पार्टी से निकाल दिया है. मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम ईश्वर से मृतकों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना भी करते हैं. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.

विधायक बालमुकुंदाचार्य परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे
विधायक बालमुकुंदाचार्य परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे (ETV Bharat Jaipur)

राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात एक बेकाबू कार ने कहर बरपा दिया. एमआई रोड से शुरू हुआ यह हादसा नाहरगढ़ रोड तक पहुंचते-पहुंचते जानलेवा साबित हुआ. तेज रफ्तार कार ने पहले एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में लंगर के बालाजी मोड़ के पास एक के बाद एक तीन जगह एक्सीडेंट किए. हादसे में घायल 50 वर्षीय महिला ममता कंवर और और 35 वर्षीय अवधेश पारीक की मौत हो गई है. वहीं जयपुर घायल वीरेंद्र सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसे में घायल मोनेश सोनी, जलालूद्दीन, दीपिका, विजय, जेबूनिशा और अंशिका का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: हिट एंड रन : जयपुर में स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, दो की हालत गंभीर, घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने बताया आंखों देखा हाल : एसएमएस पुलिस थाना उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया कि यह एक हिट एंड रन मामला है. गाड़ी लगातार टक्कर मारती हुई आगे बढ़ रही थी. सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल ने बताया कि नाहरगढ़ रोड पर पैदल चल रहे लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की.

वहीं, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी. इसके बाद नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास तीन जगह पर एक्सीडेंट करके कार दौड़कर भाग रहा था. लोगों की भीड़ ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया. पुलिस ने ड्राइवर को डिटेन करके कार को जब्त कार लिया है. कार ओवर स्पीड थी, ड्राइवर ने जो भी रास्ते में आया उसे ही टक्कर मार दी. इसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य नाहरगढ़ रोड थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई, जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला : किशनगढ़ पंप स्टेशन पर क्लोरीन गैस रिसाव से मचा हड़कंप, NDRF ने पाया काबू

लोगों ने कार चालक को दबोचा : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए कार चालक को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार की बेकाबू रफ्तार और टक्कर के दृश्य साफ तौर पर देखे जा सकते है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक से पूछताछ जारी है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जबकि घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कार सवार ने राह चलते लोगों को कुचला (वीडियो सीसीटीवी)

हिट एंड रन मामले में कार ड्राइवर गिरफ्तार : देर रात कार से सड़क पर कोहराम मचाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार चालक 62 वर्षीय उस्मान खान को गिरफ्तार किया है. उस्मान बिजनेस के साथ जयपुर जिले की राजनीति में कई सालों से सक्रिय हैं. उस्मान वार्ड 135 से पार्षद की टिकट भी मांग रहा था. इस हिट एंड रन ने पैदल चल रहे और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. उस्मान खान विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में Adequate Electro Mechanical Engineering Private Limited नाम से फैक्ट्री चलाते हैं, वो इस कंपनी के CEO हैं. कंपनी हॉस्पिटल बेड्स, चेयर, एंबुलेंस स्ट्रेचर आदि बनाती है. उस्मान खान को बीते दिनों छठी बार जयपुर शहर कांग्रेस में नियुक्ति मिली थी.

लोगों में भारी आक्रोश (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

नाहरगढ़ थाने के सामने धरना-प्रदर्शन :जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य नाहरगढ़ थाने के सामने परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की है. वहीं, किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने मृतकों के एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी देने व डेयरी बूथ अलॉट करने की भी मांग की है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

Last Updated : April 8, 2025 at 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.