Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / bharat

झारखंड सरकार ने हिमंत बिस्वा सरमा को गोपीनाथपुर जाने से किया मना, दुमका में असम के सीएम ने कही बात - Himanta Biswa Sarma on Gopinathpur

Himanta Biswa Sarma in Dumka. पाकुड़ जाने के दौरान दुमका पहुंचे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड सरकार ने उन्हें गोपीनाथपुर जाने से मना किया है.

Himanta Biswa Sarma in Dumka
दुमका में असम सीएम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : August 1, 2024 at 12:46 PM IST

|

Updated : August 1, 2024 at 1:07 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

दुमका: पाकुड़ जाने के क्रम में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा दुमका पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने उन्हें पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने से मना किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जब एक मुख्यमंत्री वहां नहीं जा सकता तो आम लोगों की क्या हालत होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए पाकुड़ में आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना होगा. पाकुड़ की हालत खराब है.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

गोपीनाथपुर में पश्चिम बंगाल के लोगों ने किया था हमला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के लोगों ने पाकुड़ जिले में घुसकर गोपीनाथपुर में स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की थी. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर और कृष्णानगर गांव के ग्रामीणों के बीच खुले स्थान पर बलि देने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव, आगजनी, बमबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई.

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम गांव में ही कैंप करने लगी. इससे उपजे विवाद को प्रशासन ने शांत करा दिया था. लेकिन विवाद के अगले दिन सैकड़ों ग्रामीणों ने गोपीनाथपुर गांव पर फिर से हमला बोल दिया और फिर से मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी, बमबाजी और गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं.

भाजपा ने जताई नाराजगी

हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ जाने से मना करने पर भाजपा ने नाराजगी जताई है और इसे तानाशाही रवैया बताया है. नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का हनन है. जिस तरह से हम लगातार उस इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहे हैं, इस कार्रवाई से यह साबित हो गया है कि गोपीनाथपुर समेत पूरा इलाका वास्तव में बांग्लादेश जैसा बन गया है. उन्होंने असम के सीएम को रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री को रोकना यह साबित करता है कि गोपीनाथपुर समेत संथाल का पूरा इलाका बांग्लादेश का हिस्सा बन गया है, जिसके कारण हिमंत बिस्वा सरमा को रोका गया है.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जताई नाराजगी (ईटीवी भारत)

झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है, हम इस चुनाव को धूमधाम से जीतेंगे.

असम के सीएम का भव्य स्वागत

पाकुड़ जाने के क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का दुमका के फूल झानो चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अपने वाहन से उतरकर फूल झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

झारखंड से बंगाल और असम पहुंचा डेमोग्राफी का मुद्दा, हिमंत बिस्वा सरमा पर लगा ये बड़ा आरोप - Demographic issue

बमबारी और फायरिंग की घटना के बाद पाकुड़ का गोपीनाथपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील, एसपी ने खुद संभाला मोर्चा - Bombing And Firing In Pakur

गोपीनाथपुर गांव में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी कर रहे कैंप, शांति समिति की हुई बैठक - Dispute between villages

Last Updated : August 1, 2024 at 1:07 PM IST