कुल्लू/शिमला: हिमाचल और पंजाब में इन दिनों खालिस्तानी झंडे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस झंडे पर खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर लगी थी जिस पर हिमाचल के स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी.
कुल्लू से शुरू हुआ था विवाद
बीते 15 मार्च को कुल्लू जिले में बाइक पर मणिकर्ण जा रहे पंजाब के युवकों ने खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाले के झंडे लगाए थे. इस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी और उन्होंने बाइक पर लगे झंडों को हटाया जिसके बाद पंजाबी युवकों के साथ स्थानीय लोगों की कहासुनी हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, कुल्लू पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर पंजाब के युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया.

भिंडरावाले के झंडे उतारने पर पंजाब में हुआ विवाद
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थानीय लोगों द्वारा भिंडरावाले के झंडे उतारने पर पंजाब में बीते 17 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर विवाद हुआ. होशियारपुर बस स्टैंड पर खालिस्तानी समर्थकों ने HRTC की बसों में भिंडरावाले के पोस्टर लगाए और बयान दिया "अगर हिमाचल में जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे बैन हैं तो हिमाचल से पंजाब में एंट्री करने वाली हर बस पर भिंडरावाले के झंडे लगाना जरूरी है तभी उन्हें पंजाब में एंट्री मिलेगी. वहीं, इस दौरान चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही एक बस पर भी पंजाब के खरड़ में हमला किया गया जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस ने पंजाब के युवकों के खिलाफ किया केस दर्ज, बाइक पर लगाए थे भिंडरावाला के झंडे
HRTC बस के कंडक्टर ने दी जानकारी
पंजाब के खरड़ में HRTC बस पर हुए हमले की जानकारी उस बस में मौजूद कंडक्टर ने दी. ईटीवी भारत से खासबातचीत में कंडक्टर ने कहा "HRTC की बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी. जब बस पंजाब के खरड़ से सवारियों को लेकर निकल रही थी तो एक जगह पर कार में बैठे हुए दो लोगों ने बस को रुकवाया. हमें लगा कि शायद बस में किसी सवारी को चढ़ाने के लिए बस को रुकवाया गया है. मगर दोनों युवकों ने अचानक ही बस पर हमला कर दिया."

ये भी पढ़ें: HRTC ने पंजाब के 10 रूट किए सस्पेंड, सीएम सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की बात
हिमाचल बजट सेशन में उठा मुद्दा
पंजाब के खरड़ में HRTC की बस पर हमला होने के बाद यह मुद्दा 18 मार्च को हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन में उठाया गया. इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपना बयान देते हुए कहा "हिमाचल की बसों पर खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाले के झंडे लगा रहे हैं और HRTC की बसों पर हमला हो रहा है. सुखविंदर सरकार को इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए. कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेवारी है."
विगत दिनों HRTC की बसों में तोड़फोड़ और कानून हाथ में लेने वाले लोगों के संदर्भ में आज पंजाब के मुख्यमंत्री जी से बातचीत हुई। उन्होंने इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की और कहा कि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करेंगे।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 19, 2025
उन्होंने कहा, इस मामले पर डीजीपी स्तर पर चर्चा के बाद आवश्यक… pic.twitter.com/vdsbK24obY
ये भी पढ़ें: पंजाब में HRTC बस पर हुए हमले को लेकर जयराम ने जताई कड़ी आपत्ति, बोले- ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता
सीएम सुक्खू ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, सीएम सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी "इस मामले में उनकी पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा मुहैया करवाने का वादा किया है. इस मामले में दोनों राज्यों के डीजीपी के स्तर पर बात होगी".
हिमाचल पथ परिवहन निगम में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/QS17zHrbkH
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) March 19, 2025
HRTC की 10 रूटों को किया सस्पेंड
वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बजट सेशन में इस मुद्दे को लेकर बयान दिया "पंजाब में असामाजिक तत्वों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों को निशाना बनाने के बाद होशियारपुर के लिए 10 बस रूट सस्पेंड किए गए हैं. अब केवल छह रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं. स्थिति सामान्य होने पर ही सेवाएं पूरी तरह सुचारू होंगी." हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से इस मामले को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है.