
जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी, भारी बारिश के कारण स्कूल बंद, घाटी में दिखने लगे प्रवासी पक्षी
कश्मीर घाटी में ठंड की वजह से लोगों ने शहरों और कस्बों में ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.

Published : October 6, 2025 at 1:51 PM IST
श्रीनगर: कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू संभाग में मूसलाधार बारिश के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग हिल स्टेशन, जोजिला दर्रा, राजदान दर्रा, पीत की गली और घाटी के अन्य ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई और पिछले 12 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई.
जम्मू संभाग में 6 और 7 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद
अधिकारियों ने प्रतिकूल मौसम पूर्वानुमान के कारण जम्मू संभाग में 6 और 7 अक्टूबर को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. किसानों को 6 और 7 अक्टूबर को कृषि गतिविधियों को स्थगित करने की सलाह दी गई है. संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, पत्थर गिरने, गरज के साथ छीटें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग को लगातार बारिश आदि के कारण होने वाली किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | J&K | Gulmarg turns into a white wonderland as it witnesses a fresh spell of snow. Visuals from Kongdori. pic.twitter.com/BlZrusGm1v
— ANI (@ANI) October 6, 2025
घाटी में ठंड पड़ने की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर में घने बादल छाए रहने और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में क्रम अनुसार 3 डिग्री और 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 15.5, कटरा शहर में 13.5, बटोटे में 7.7, बनिहाल में 9.1 और भद्रवाह में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घाटी में ठंड की वजह से लोगों ने शहरों और कस्बों में ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोग पारंपरिक ट्वीड परिधान पहने हुए देखे जाते हैं, जिसे 'फेरन' कहा जाता है.
घाटी में दिखने लगे प्रवासी पक्षी
सुबह और शाम प्रत्येक गुजरते दिन के साथ ही कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सैकड़ों प्रवासी पक्षी चीन, साइबेरिया, मध्य एशिया और पूर्वी यूरोप में अपने ग्रीष्मकालीन घरों से तुलनात्मक रूप से गर्म जलवायु में सर्दियों के महीने बिताने के लिए घाटी में पहुंचने लगे हैं.
सर्दियों के महीने बिताने के लिए कश्मीर आने वाले प्रवासी पक्षियों की अधिकांश प्रजातियों में टील, गैडवाल, यूरेशियन विगॉन, नॉर्दर्न शॉवेलर, नॉर्दर्न पिंटेल, मैलार्ड, टफ्टेड-डक, फेरुजिनस डक, कॉमन पोचार्ड, रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड, लॉन्ग-टेल्ड डक, रूडी शेल्डक, कॉमन शेल्डक, गार्गनी, कॉमन मर्गेन्सर, ग्रेलैग गूज, स्मेउ, ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब और ईयरड ग्रीब शामिल हैं. कुछ प्रवासी पक्षी, जैसे कि कॉर्मोरेंट्स और सैंडहिल क्रेन, जो सर्दियों और वसंत में भारतीय मैदानों में अपने शीतकालीन आवासों से आने-जाने के दौरान कुछ दिन बिताने के लिए आते हैं.
बारिश और बर्फबारी से कश्मीर में ठंड, जम्मू में गर्मी
जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी के कारण तापमान में औसतन 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिससे घाटी में दिन ठंडा और जम्मू प्रांत में गर्मी रही.
मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि रविवार को कश्मीर घाटी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू प्रांत में औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि आज हुई बारिश और हल्की बर्फबारी के कारण तापमान में औसतन 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
मौसम विभाग ने अनंतनाग क्षेत्र के काजीगुंड में 11.4 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में 11 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 10 डिग्री सेल्सियस, श्रीनगर में 12.4 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. जम्मू जिले में तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बटोटा और डोडा में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
अहमद ने बताया कि कश्मीर घाटी में आज लगभग 8-10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि गुलमर्ग में अफरवत पहाड़ियों, सोनमर्ग में जोजिला और शोपियां में पीर की गली में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.
हल्की बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी में दो राजमार्ग बंद हो गए, जबकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यातायात के लिए खुला है. यातायात पुलिस के एक प्रवक्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि पहाड़ी इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी के कारण सिंथन-किश्तवाड़, बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद कर दिए गए हैं, जबकि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग यातायात के लिए खुले हैं.
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर तक वर्षा और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया था, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र में स्कूलों को दो दिनों (7 अक्टूबर तक) के लिए बंद कर दिया तथा यात्रियों और जल निकायों के निकट रहने वाले लोगों के लिए परामर्श जारी किया.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी, चोटियां हुईं सफेद

