सिरसा : हरियाणा के सिरसा में पुलिस को उस वक्त नशे के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने मुसाहिब वाला क्षेत्र से एक युवक को 600 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया. हेरोइन की बाजार कीमत तकरीबन 3 करोड़ रूपये बताई जा रही है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि आरोपी युवक ये हीरोइन पंजाब से लेकर आ रहा था, जिसको सिरसा में सप्लाई किया जाना था. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी सिरसा पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप जिसमें 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन काबू की थी, उसकी बाज़ार कीमत 20 से 25 करोड़ रूपये बताई जा रही थी.
3 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त : सिरसा डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव पनिहारी क्षेत्र में मौजूद थी. उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि पंजाब की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक युवक हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहा है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान सरदुलगढ़ पंजाब की ओर से युवक मोटरसाइकिल पर आता नज़र आया. डीएसपी ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में मोटरसाइकिल सवार युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपए की 604 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
नशे के नेटवर्क की पड़ताल जारी : डीएसपी आदर्शदीप ने बताया कि पकड़े गए युवक ने प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया है कि वो ये हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाया था और इसे सिरसा और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. DSP ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ बेझिझक होकर सूचना दें, सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब डंकी रूट एजेंटों की खैर नहीं, विधानसभा में ट्रैवल एजेंट बिल पास, सख्त सज़ा देने की पूरी तैयारी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बिट्टू बजरंगी पर FIR, सपा सांसद का गर्दन काटने वाले को इनाम देने की कही थी बात
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लाश रखकर प्रदर्शन पर रोक, जुए-सट्टेबाज़ी पर सख्त सज़ा, प्रॉपर्टी तक हो जाएगी जब्त