ETV Bharat / bharat

वित्त आयोग का झारखंड दौराः तैयारी में जुटी राज्य सरकार - FINANCE COMMISSION

राज्य सरकार वित्त आयोग के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी में जुटी गयी है.

Hemant government busy preparing for visit of Finance Commission to Jharkhand
सीएम आवास में बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2025 at 8:41 PM IST

3 Min Read

रांची: वित्त आयोग के समक्ष झारखंड की ओर से रखी जानी वाली मांग को लेकर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा 16वें वित्त आयोग की टीम के झारखंड दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से की गई तैयारियों से अवगत कराया गया.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ आगामी 30 मई को रांची में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ होनेवाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

बता दें कि वित्त आयोग के साथ होनेवाली बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति, प्रबंधन, अनुदान की राशि के खर्च करने का विवरण, केंद्रीय सहायता राशि का उपयोग सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी. राज्य सरकार द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों की पूर्ण जानकारी वित्त आयोग को दी जाएगी.

वित्त आयोग की टीम के समक्ष कृषि कार्य हेतु राज्य में सिंचाई जल संग्रहण, विद्यार्थियों में क्वालिटी एजुकेशन, आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा राज्य सरकार की प्राथमिकता होगी. इसकै लिए सभी सेक्टर के आउटपुट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी. इस बैठक में राज्य सरकार 16वें वित्त आयोग की टीम को एक ज्ञापन भी सौंपेगी.

वित्त आयोग के समक्ष राज्य के विकास का रखें रोडमैप- सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वित्त आयोग की टीम के समक्ष राज्य के विकास का रोडमैप रखें. उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की रफ्तार तेज हो, इस उद्देश्य के साथ हमारी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में कई ऐसे सेक्टर हैं, जिस पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त आयोग के समक्ष राज्य सरकार की सिफारिश ऐसी हो, जिससे सभी वर्ग-समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.

बता दें कि चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची वित्त आयोग की टीम 29 मई को देवघर दौरे पर रहेगी. जहां बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात प्रमंडल स्तरीय स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. 30 मई को रांची में स्थानीय निकायों, ट्रेड इंडस्ट्री, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेगी.

इसके बाद राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है. इस बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. 30 मई को ही वित्त आयोग की टीम झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगी. वित्त आयोग की टीम 31 मई को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड दौरे पर पहुंची वित्त आयोग की टीम, राजनीतिक दलों के साथ राज्य सरकार रखेगी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग

इसे भी पढ़ें-विशेष पैकेज की मांग पर सियासत तेज, वित्त आयोग के समक्ष प्रस्ताव रखने से पहले उलझे सत्ता पक्ष और विपक्ष

इसे भी पढ़ें- वित्त आयोग के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हेमंत सरकार, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रांची: वित्त आयोग के समक्ष झारखंड की ओर से रखी जानी वाली मांग को लेकर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा 16वें वित्त आयोग की टीम के झारखंड दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से की गई तैयारियों से अवगत कराया गया.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ आगामी 30 मई को रांची में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ होनेवाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

बता दें कि वित्त आयोग के साथ होनेवाली बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति, प्रबंधन, अनुदान की राशि के खर्च करने का विवरण, केंद्रीय सहायता राशि का उपयोग सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी. राज्य सरकार द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों की पूर्ण जानकारी वित्त आयोग को दी जाएगी.

वित्त आयोग की टीम के समक्ष कृषि कार्य हेतु राज्य में सिंचाई जल संग्रहण, विद्यार्थियों में क्वालिटी एजुकेशन, आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा राज्य सरकार की प्राथमिकता होगी. इसकै लिए सभी सेक्टर के आउटपुट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी. इस बैठक में राज्य सरकार 16वें वित्त आयोग की टीम को एक ज्ञापन भी सौंपेगी.

वित्त आयोग के समक्ष राज्य के विकास का रखें रोडमैप- सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वित्त आयोग की टीम के समक्ष राज्य के विकास का रोडमैप रखें. उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की रफ्तार तेज हो, इस उद्देश्य के साथ हमारी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में कई ऐसे सेक्टर हैं, जिस पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त आयोग के समक्ष राज्य सरकार की सिफारिश ऐसी हो, जिससे सभी वर्ग-समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.

बता दें कि चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची वित्त आयोग की टीम 29 मई को देवघर दौरे पर रहेगी. जहां बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात प्रमंडल स्तरीय स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. 30 मई को रांची में स्थानीय निकायों, ट्रेड इंडस्ट्री, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेगी.

इसके बाद राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है. इस बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. 30 मई को ही वित्त आयोग की टीम झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगी. वित्त आयोग की टीम 31 मई को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड दौरे पर पहुंची वित्त आयोग की टीम, राजनीतिक दलों के साथ राज्य सरकार रखेगी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग

इसे भी पढ़ें-विशेष पैकेज की मांग पर सियासत तेज, वित्त आयोग के समक्ष प्रस्ताव रखने से पहले उलझे सत्ता पक्ष और विपक्ष

इसे भी पढ़ें- वित्त आयोग के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हेमंत सरकार, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.