ETV Bharat / bharat

हरियाणवी बोल रहे स्टूडेंट के साथ अमेरिका में जानवरों जैसा सलूक, हथकड़ी से जकड़ा, ज़मीन पर पटका, चिल्लाता रहा - मैं पागल नहीं हूं - HARYANA STUDENT MISTREATED IN US

हरियाणवी बोल रहे स्टूडेंट के साथ अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर गंदा सलूक किया गया. कुणाल जैन ने पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है.

Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
हरियाणवी बोल रहे स्टूडेंट के साथ अमेरिका में जानवरों जैसा सलूक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 10, 2025 at 3:05 PM IST

5 Min Read

चंडीगढ़ : हरियाणवी बोल रहे छात्र के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर जानवरों जैसा सलूक किया है. छात्र को हथकड़ी में जकड़कर पुलिवालों ने ज़मीन पर पटका और छात्र चिल्लाता रहा कि वो पागल नहीं है. इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

हरियाणवी बोलने वाले स्टूडेंट के साथ जानवरों जैसा सलूक : अमेरिका और कनाडा जाने के लिए हरियाणा के युवकों में ख़ासा क्रेज़ देखने को मिलता है. यहां तक कि अपनी ज़मीन, घर तक बेचकर यहां के स्टूडेंट अपने अमेरिकन ड्रीम को हर हाल में पूरा करने की ख्वाहिश रखते हैं. कई बार इसी ख्वाहिश के चलते स्टूडेंट डंकी रूट से भी अमेरिका और कनाडा जाने से गुरेज़ नहीं करते. हालांकि अमेरिका- कनाडा जाने के बाद कई बार छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें हरियाणवी बोल रहे एक स्टूडेंट के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर जानवरों जैसा सलूक किया गया है.

कुणाल जैन ने शेयर किया वीडियो : इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन खुद उस वक्त न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर मौजूद थे और हरियाणवी बोल रहे छात्र के साथ इस तरह का गंदा सलूक होते देख वे खुद हैरान रह गए और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो और इमेजेस कैप्चर किए ताकि भारतीय छात्रों के साथ विदेश में हो रही बदसलूकी पर अपना विरोध दर्ज करा सके और फ्यूचर में इस तरह की घटनाओं को रोक सके.

छात्र को मुंह के बल गिराया गया : कुणाल जैन ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि छात्र को जमीन पर मुंह के बल गिराकर रखा गया है. कई पुलिसकर्मियों ने उसे किसी क्रिमिनल की तरह दबोचकर रखा है जिनमें से दो ने अपने घुटने उसकी पीठ पर रख दिए हैं. उन्होंने छात्र के हाथ में हथकड़ी लगा रखी थी.

असहाय और दुखी महसूस किया : इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने नेवार्क एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का आंखों देखा हाल बताया. कुणाल जैन ने लिखा कि " मैंने कल रात नेवार्क एयरपोर्ट से एक युवा भारतीय छात्र को डिपोर्ट होते देखा - हथकड़ी लगाए, रोते हुए. उसके साथ किसी अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा था. वो सपनों का पीछा करते हुए आया था, नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं. एक एनआरआई के रूप में, मैं खुद को असहाय और दुखी महसूस कर रहा था. ये एक मानवीय त्रासदी है."

हरियाणवी भाषा बोल रहा था छात्र : कुणाल जैन ने आगे लिखा कि " वो बेचारा हरियाणवी भाषा में बोल रहा था. मैं उसका उच्चारण पहचान सकता था, जहां वो कह रहा था कि मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने में लगे हुए हैं." ये बच्चे वीज़ा ले कर सुबह फ्लाइट से उतरते हैं. किसी कारण से वहां इमीग्रेशन अथॉरिटीज़ को आने का कारण समझा नहीं पाते और इन्हें शाम की फ्लाइट से हाथ-पांव बांध कर मुजरिमों की तरह भेज दिया जाता है. रोज़ 3 से 4 केस ऐसे हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की बाढ़ आ गई है."

विदेश मंत्री को किया टैग : कुणाल जैन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पोस्ट में टैग करते हुए आगे लिखा कि "इस बेचारे बच्चे के माता-पिता को पता ही नहीं चलेगा कि उसके साथ क्या हो रहा है. उसे कल रात मेरे साथ उसी फ्लाइट में चढ़ाया जाना था, लेकिन वो कभी चढ़ा ही नहीं. किसी को ये पता लगाना चाहिए कि न्यू जर्सी के अधिकारियों के पास उसके साथ क्या हो रहा है. मैंने पाया कि वो भ्रमित था"

भारतीय दूतावास ने क्या कहा ? : कुणाल जैन के पोस्ट के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने इस घटना के बारे में लिखा कि " उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट देखे हैं जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है. हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. वाणिज्य दूतावास भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है."

अमेरिका में डिपोर्टेशन को लेकर सख्ती : आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने के बाद डिपोर्टेशन को लेकर सख्ती बढ़ गई है और इससे पहले भी भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भारत डिपोर्ट करने का वीडियो सामने आया था जिसे लेकर खासा बवाल मच गया था. हरियाणवी बोल रहे इस छात्र के साथ इस कदर का गंदा सलूक देखकर कहीं ना कहीं फिर से वो भयावह यादें ताज़ा हो गई है.

Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
कुणाल जैन का पोस्ट (Kunal Jain)
Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
कुणाल जैन का पोस्ट (Kunal Jain)
Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
कुणाल जैन (Kunal Jain)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अमेरिका से हिसार के आर्यन हुए डिपोर्ट, बोले- 'लाखों खर्च के बावजूद नहीं मिला भरपेट भोजन, माता-पिता का भी छलका दर्द

ये भी पढ़ें : किसी ने 35 तो किसी ने 55 लाख दिए, 6 महीने पनामा के जंगलों में गुजारे, अब अमेरिका से हुए डिपोर्ट

ये भी पढ़ें : डिपोर्ट होकर वापस आये करनाल के 9 युवा, डंकी रूट से 40 से 45 लाख खर्च कर गये थे अमेरिका

चंडीगढ़ : हरियाणवी बोल रहे छात्र के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर जानवरों जैसा सलूक किया है. छात्र को हथकड़ी में जकड़कर पुलिवालों ने ज़मीन पर पटका और छात्र चिल्लाता रहा कि वो पागल नहीं है. इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

हरियाणवी बोलने वाले स्टूडेंट के साथ जानवरों जैसा सलूक : अमेरिका और कनाडा जाने के लिए हरियाणा के युवकों में ख़ासा क्रेज़ देखने को मिलता है. यहां तक कि अपनी ज़मीन, घर तक बेचकर यहां के स्टूडेंट अपने अमेरिकन ड्रीम को हर हाल में पूरा करने की ख्वाहिश रखते हैं. कई बार इसी ख्वाहिश के चलते स्टूडेंट डंकी रूट से भी अमेरिका और कनाडा जाने से गुरेज़ नहीं करते. हालांकि अमेरिका- कनाडा जाने के बाद कई बार छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें हरियाणवी बोल रहे एक स्टूडेंट के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर जानवरों जैसा सलूक किया गया है.

कुणाल जैन ने शेयर किया वीडियो : इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन खुद उस वक्त न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर मौजूद थे और हरियाणवी बोल रहे छात्र के साथ इस तरह का गंदा सलूक होते देख वे खुद हैरान रह गए और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो और इमेजेस कैप्चर किए ताकि भारतीय छात्रों के साथ विदेश में हो रही बदसलूकी पर अपना विरोध दर्ज करा सके और फ्यूचर में इस तरह की घटनाओं को रोक सके.

छात्र को मुंह के बल गिराया गया : कुणाल जैन ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि छात्र को जमीन पर मुंह के बल गिराकर रखा गया है. कई पुलिसकर्मियों ने उसे किसी क्रिमिनल की तरह दबोचकर रखा है जिनमें से दो ने अपने घुटने उसकी पीठ पर रख दिए हैं. उन्होंने छात्र के हाथ में हथकड़ी लगा रखी थी.

असहाय और दुखी महसूस किया : इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने नेवार्क एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का आंखों देखा हाल बताया. कुणाल जैन ने लिखा कि " मैंने कल रात नेवार्क एयरपोर्ट से एक युवा भारतीय छात्र को डिपोर्ट होते देखा - हथकड़ी लगाए, रोते हुए. उसके साथ किसी अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा था. वो सपनों का पीछा करते हुए आया था, नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं. एक एनआरआई के रूप में, मैं खुद को असहाय और दुखी महसूस कर रहा था. ये एक मानवीय त्रासदी है."

हरियाणवी भाषा बोल रहा था छात्र : कुणाल जैन ने आगे लिखा कि " वो बेचारा हरियाणवी भाषा में बोल रहा था. मैं उसका उच्चारण पहचान सकता था, जहां वो कह रहा था कि मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने में लगे हुए हैं." ये बच्चे वीज़ा ले कर सुबह फ्लाइट से उतरते हैं. किसी कारण से वहां इमीग्रेशन अथॉरिटीज़ को आने का कारण समझा नहीं पाते और इन्हें शाम की फ्लाइट से हाथ-पांव बांध कर मुजरिमों की तरह भेज दिया जाता है. रोज़ 3 से 4 केस ऐसे हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की बाढ़ आ गई है."

विदेश मंत्री को किया टैग : कुणाल जैन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पोस्ट में टैग करते हुए आगे लिखा कि "इस बेचारे बच्चे के माता-पिता को पता ही नहीं चलेगा कि उसके साथ क्या हो रहा है. उसे कल रात मेरे साथ उसी फ्लाइट में चढ़ाया जाना था, लेकिन वो कभी चढ़ा ही नहीं. किसी को ये पता लगाना चाहिए कि न्यू जर्सी के अधिकारियों के पास उसके साथ क्या हो रहा है. मैंने पाया कि वो भ्रमित था"

भारतीय दूतावास ने क्या कहा ? : कुणाल जैन के पोस्ट के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने इस घटना के बारे में लिखा कि " उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट देखे हैं जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है. हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. वाणिज्य दूतावास भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है."

अमेरिका में डिपोर्टेशन को लेकर सख्ती : आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने के बाद डिपोर्टेशन को लेकर सख्ती बढ़ गई है और इससे पहले भी भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भारत डिपोर्ट करने का वीडियो सामने आया था जिसे लेकर खासा बवाल मच गया था. हरियाणवी बोल रहे इस छात्र के साथ इस कदर का गंदा सलूक देखकर कहीं ना कहीं फिर से वो भयावह यादें ताज़ा हो गई है.

Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
कुणाल जैन का पोस्ट (Kunal Jain)
Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
कुणाल जैन का पोस्ट (Kunal Jain)
Haryana Student was treated badly in America handcuffed thrown on the ground kept screaming on Newark Airport New Jersey
कुणाल जैन (Kunal Jain)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अमेरिका से हिसार के आर्यन हुए डिपोर्ट, बोले- 'लाखों खर्च के बावजूद नहीं मिला भरपेट भोजन, माता-पिता का भी छलका दर्द

ये भी पढ़ें : किसी ने 35 तो किसी ने 55 लाख दिए, 6 महीने पनामा के जंगलों में गुजारे, अब अमेरिका से हुए डिपोर्ट

ये भी पढ़ें : डिपोर्ट होकर वापस आये करनाल के 9 युवा, डंकी रूट से 40 से 45 लाख खर्च कर गये थे अमेरिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.