ETV Bharat / bharat

हरियाणा की गाय का कमाल, 24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड बना डाला बेमिसाल - HARYANA COW RECORD MILK PRODUCTION

हरियाणा के करनाल की एक गाय 24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर एशिया की नंबर वन गाय बन गई है.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
गाय का कमाल, दूध बेमिसाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 14, 2025 at 10:46 PM IST

4 Min Read

करनाल : हरियाणा को शुरू से ही देश में पशुपालन में नंबर वन माना जाता है, जिसके चलते हरियाणा में कहावत है कि " जहां दूध दही का खाना, ऐसा हमारा हरियाणा". अब हरियाणा के करनाल के रहने वाले पशुपालक ने अपनी गाय के जरिए जो रिकॉर्ड बनाया है, उसकी चर्चा आजकल हर तरफ है.

24 घंटे में 87.740 लीटर दूध : हरियाणा के करनाल जिले के गांव झिंझाड़ी के पशुपालक सुनील और शैंकी की गाय ने राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में तीन दिवसीय मेले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है. सुनील ने कहा कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचे थे. वहां पर उनकी गाय ने 24 घंटे में 87 लीटर 740 ग्राम दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वो अब दूध देने के मामले में एशिया की नंबर वन गाय बन चुकी है जिसने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध दिया है.

हरियाणा की गाय का कमाल (Etv Bharat)

होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है गाय : पशुपालक सुनील ने कहा कि उनकी गाय होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है जिसने ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपनी गाय का नाम सोनी रखा हुआ है. उन्होंने इसकी अच्छे से देखभल की है जिसकी नतीजा है कि वो आज रिकॉर्ड दूध देकर एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
गाय का कमाल (Etv Bharat)

चार पीढ़ियों से पाल रहे गाय : सुनील ने बताया कि उनका परिवार लंबे अरसे से पशुपालन करता आ रहा है. पहले वे अपने घर पर ही पशुओं को रखते थे. लेकिन साल 2014 में उन्होंने दो डेरी फार्म बनाए और अब उनके दोनों डेरी फार्म पर 195 के करीब छोटे-बड़े पशु हैं.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
नेस्ले में दूध की होती है सप्लाई (Etv Bharat)

खाने में दी जाती है विशेष डाइट : सुनील ने बताया कि सभी गाय को दूध के अनुसार स्पेशल डाइट दी जाती है. जिसने एशिया में रिकॉर्ड बनाया है, उसको 24 किलोग्राम साइलेज, करीब डेढ़ किलो तूड़ी, 10 किलो हरा चारा और 20 किलोग्राम स्पेशल फीड दी जाती है.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
2014 में बनाए थे दो डेरी फार्म (Etv Bharat)

नेस्ले में होती है दूध की सप्लाई : पशुपालक शैंकी ने बताया कि वे अपने पशुओं को अपने फार्म पर खुला रखते हैं और यहां पर गर्मियों में उनके लिए विशेष इंतजाम भी किए जाते हैं. उनके दोनों डेरी फार्म पर गायों से 1 दिन में 30 क्विंटल दूध उत्पादन होता है जिसमें से वे कुछ दूध नेस्ले कंपनी को भी सप्लाई करते हैं, वहीं बाकी दूध की सप्लाई शहर में उपभोक्ताओं को करते हैं.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
रंग लाई सुनील की मेहनत (Etv Bharat)

भारत में डेयरी फार्म का भविष्य है सुनहरा : राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के डायरेक्टर धीर सिंह ने बताया कि उनके संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय पशु मेला आयोजित किया गया था जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ो पशुपालकों ने भाग लिया था. होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की दूध प्रतियोगिता में 24 घंटे में शैंकी और सुनील की गाय ने 87.740 लीटर दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है और दूसरे नंबर पर भी इन्हीं की गाय रही है. उन्होंने कहा कि डेयरी फार्म का भारत में भविष्य काफी सुनहरा है और मैं सभी किसान भाईयों से अपील करना चाहता हूं कि वे गांव में ही किसानों का समूह बनाकर दूध उत्पादन पर काम करें, इससे उन्हें शहर का रुख किए बगैर गांव में ही बेहतर रोज़गार मिल सकेगा और अच्छी-खासी कमाई हो सकेगी.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड (Etv Bharat)
Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
हरियाणा की गाय ने बनाया रिकॉर्ड (Etv Bharat)
Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
हरियाणा के सुनील की मेहनत लाई रंग (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में होली पर आ गई देवरों की शामत, भाभियों ने कोड़े मार-मारकर कर डाला बुरा हाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा के भिवानी में सांप की सर्जरी, बेहोश कर लगाए गए टांके, देरी होती तो चली जाती जान

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल में मुठभेड़, फायरिंग में बदमाश ढेर, BJP नेता को मारने जा रहा था

करनाल : हरियाणा को शुरू से ही देश में पशुपालन में नंबर वन माना जाता है, जिसके चलते हरियाणा में कहावत है कि " जहां दूध दही का खाना, ऐसा हमारा हरियाणा". अब हरियाणा के करनाल के रहने वाले पशुपालक ने अपनी गाय के जरिए जो रिकॉर्ड बनाया है, उसकी चर्चा आजकल हर तरफ है.

24 घंटे में 87.740 लीटर दूध : हरियाणा के करनाल जिले के गांव झिंझाड़ी के पशुपालक सुनील और शैंकी की गाय ने राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में तीन दिवसीय मेले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है. सुनील ने कहा कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचे थे. वहां पर उनकी गाय ने 24 घंटे में 87 लीटर 740 ग्राम दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वो अब दूध देने के मामले में एशिया की नंबर वन गाय बन चुकी है जिसने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध दिया है.

हरियाणा की गाय का कमाल (Etv Bharat)

होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है गाय : पशुपालक सुनील ने कहा कि उनकी गाय होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है जिसने ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपनी गाय का नाम सोनी रखा हुआ है. उन्होंने इसकी अच्छे से देखभल की है जिसकी नतीजा है कि वो आज रिकॉर्ड दूध देकर एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
गाय का कमाल (Etv Bharat)

चार पीढ़ियों से पाल रहे गाय : सुनील ने बताया कि उनका परिवार लंबे अरसे से पशुपालन करता आ रहा है. पहले वे अपने घर पर ही पशुओं को रखते थे. लेकिन साल 2014 में उन्होंने दो डेरी फार्म बनाए और अब उनके दोनों डेरी फार्म पर 195 के करीब छोटे-बड़े पशु हैं.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
नेस्ले में दूध की होती है सप्लाई (Etv Bharat)

खाने में दी जाती है विशेष डाइट : सुनील ने बताया कि सभी गाय को दूध के अनुसार स्पेशल डाइट दी जाती है. जिसने एशिया में रिकॉर्ड बनाया है, उसको 24 किलोग्राम साइलेज, करीब डेढ़ किलो तूड़ी, 10 किलो हरा चारा और 20 किलोग्राम स्पेशल फीड दी जाती है.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
2014 में बनाए थे दो डेरी फार्म (Etv Bharat)

नेस्ले में होती है दूध की सप्लाई : पशुपालक शैंकी ने बताया कि वे अपने पशुओं को अपने फार्म पर खुला रखते हैं और यहां पर गर्मियों में उनके लिए विशेष इंतजाम भी किए जाते हैं. उनके दोनों डेरी फार्म पर गायों से 1 दिन में 30 क्विंटल दूध उत्पादन होता है जिसमें से वे कुछ दूध नेस्ले कंपनी को भी सप्लाई करते हैं, वहीं बाकी दूध की सप्लाई शहर में उपभोक्ताओं को करते हैं.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
रंग लाई सुनील की मेहनत (Etv Bharat)

भारत में डेयरी फार्म का भविष्य है सुनहरा : राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के डायरेक्टर धीर सिंह ने बताया कि उनके संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय पशु मेला आयोजित किया गया था जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ो पशुपालकों ने भाग लिया था. होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की दूध प्रतियोगिता में 24 घंटे में शैंकी और सुनील की गाय ने 87.740 लीटर दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है और दूसरे नंबर पर भी इन्हीं की गाय रही है. उन्होंने कहा कि डेयरी फार्म का भारत में भविष्य काफी सुनहरा है और मैं सभी किसान भाईयों से अपील करना चाहता हूं कि वे गांव में ही किसानों का समूह बनाकर दूध उत्पादन पर काम करें, इससे उन्हें शहर का रुख किए बगैर गांव में ही बेहतर रोज़गार मिल सकेगा और अच्छी-खासी कमाई हो सकेगी.

Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड (Etv Bharat)
Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
हरियाणा की गाय ने बनाया रिकॉर्ड (Etv Bharat)
Haryana Karnal cow became Asia number one cow by giving 87 liters of milk in 24 hours
हरियाणा के सुनील की मेहनत लाई रंग (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में होली पर आ गई देवरों की शामत, भाभियों ने कोड़े मार-मारकर कर डाला बुरा हाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा के भिवानी में सांप की सर्जरी, बेहोश कर लगाए गए टांके, देरी होती तो चली जाती जान

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल में मुठभेड़, फायरिंग में बदमाश ढेर, BJP नेता को मारने जा रहा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.