ETV Bharat / bharat

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों ने परिसर खाली किया, कमांडो गाड़ियां पहुंची - HARYANA HIGH COURT BOMB THREAT

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

HARYANA HIGH COURT BOMB THREAT
हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2025 at 1:25 PM IST

Updated : May 22, 2025 at 4:26 PM IST

3 Min Read

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को आज गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीम पहुंची. कोर्ट परिसर में गहनता से जांच पड़ताल की. वहीं, हाईकोर्ट जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया था. साथ ही बार एसोसिएशन ने भी दोपहर 2 बजे तक अपना काम रोका था. हाइकोर्ट की दोपहर बाद कार्रवाई शुरू हो गई. अब हालात सामान्य हो गए हैं.

एलांते मॉल को भी मिली थी धमकी : बताया जा रहा है कि हाइकोर्ट के साथ ही चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल एलांते को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद एलांते मॉल को खाली कराया गया था. वहां पर अब स्थिति सामान्य हो गई है.

पुलिस और कमांडो गाड़ियां पहुंची : जानकारी के मुताबिक, अधिकारी हो या वकील, किसी को भी हाईकोर्ट की तरफ नहीं जाने दिया गया. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस और कमांडो गाड़ियां बड़ी संख्या में हाई कोर्ट पहुंची. साथ ही बम डिटेक्शन स्क्वाड को भी बुलाया गया.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मेल पर मिली थी धमकी (Etv Bharat)

वकीलों ने भी परिसर खाली किया : इस बीच हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी अपने वकीलों को नोटिस जारी किया है कि उच्च न्यायालय में बम की धमकी के बारे में अलर्ट प्राप्त हुआ है. ऐसे में सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें. यदि परिसर में कोई संदिग्ध या लावारिस वस्तु पाई जाती है, तो कृपया तुरंत उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ के कार्यालय को सूचित करें. साथ ही, एहतियात के तौर पर तुरंत न्यायालय कक्ष खाली कर दें. दोपहर 2:00 बजे लंच के बाद न्यायालय की कार्यवाही फिर से शुरू होगी.

हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)

हाईकोर्ट इमारत को खाली कराया गया : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने कहा कि आज सुबह मेल पर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी आई थी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया है और अब फिलहाल पुलिस हाई कोर्ट में पुलिस ने छानबीन की. आज के लिए हाई कोर्ट का कामकाज पूरी तरीके से रोका गया है. दोपहर बाद पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही कामकाज शुरू किया जाएगा. फिलहाल हाई कोर्ट इमारत को खाली कराया गया है.

3 बजे तक हालात हुए सामान्य : हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में हाईकोर्ट में अब पूरी तरीके से हालात सामान्य हो गए हैं. हाइकोर्ट की दोपहर बाद कार्रवाई शुरू हो गई. बता दें कि बम की धमकी की बात सामने आने के बाद हाइकोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिसके चलते सुबह हाइकोर्ट में किसी भी केस की सुनवाई नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा की रिमांड अवधि खत्म, हिसार कोर्ट में आज होगी पेशी, जानिए क्या-क्या हुए खुलासे ?

इसे भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा के पिता के फूट पड़े आंसू, बोले- पैसे नहीं, केस के लिए चाहिए वकील, हिसार पुलिस ने कह डाली ये बड़ी बातें

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को आज गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीम पहुंची. कोर्ट परिसर में गहनता से जांच पड़ताल की. वहीं, हाईकोर्ट जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया था. साथ ही बार एसोसिएशन ने भी दोपहर 2 बजे तक अपना काम रोका था. हाइकोर्ट की दोपहर बाद कार्रवाई शुरू हो गई. अब हालात सामान्य हो गए हैं.

एलांते मॉल को भी मिली थी धमकी : बताया जा रहा है कि हाइकोर्ट के साथ ही चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल एलांते को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद एलांते मॉल को खाली कराया गया था. वहां पर अब स्थिति सामान्य हो गई है.

पुलिस और कमांडो गाड़ियां पहुंची : जानकारी के मुताबिक, अधिकारी हो या वकील, किसी को भी हाईकोर्ट की तरफ नहीं जाने दिया गया. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस और कमांडो गाड़ियां बड़ी संख्या में हाई कोर्ट पहुंची. साथ ही बम डिटेक्शन स्क्वाड को भी बुलाया गया.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मेल पर मिली थी धमकी (Etv Bharat)

वकीलों ने भी परिसर खाली किया : इस बीच हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी अपने वकीलों को नोटिस जारी किया है कि उच्च न्यायालय में बम की धमकी के बारे में अलर्ट प्राप्त हुआ है. ऐसे में सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें. यदि परिसर में कोई संदिग्ध या लावारिस वस्तु पाई जाती है, तो कृपया तुरंत उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ के कार्यालय को सूचित करें. साथ ही, एहतियात के तौर पर तुरंत न्यायालय कक्ष खाली कर दें. दोपहर 2:00 बजे लंच के बाद न्यायालय की कार्यवाही फिर से शुरू होगी.

हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)

हाईकोर्ट इमारत को खाली कराया गया : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने कहा कि आज सुबह मेल पर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी आई थी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया है और अब फिलहाल पुलिस हाई कोर्ट में पुलिस ने छानबीन की. आज के लिए हाई कोर्ट का कामकाज पूरी तरीके से रोका गया है. दोपहर बाद पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही कामकाज शुरू किया जाएगा. फिलहाल हाई कोर्ट इमारत को खाली कराया गया है.

3 बजे तक हालात हुए सामान्य : हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में हाईकोर्ट में अब पूरी तरीके से हालात सामान्य हो गए हैं. हाइकोर्ट की दोपहर बाद कार्रवाई शुरू हो गई. बता दें कि बम की धमकी की बात सामने आने के बाद हाइकोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिसके चलते सुबह हाइकोर्ट में किसी भी केस की सुनवाई नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा की रिमांड अवधि खत्म, हिसार कोर्ट में आज होगी पेशी, जानिए क्या-क्या हुए खुलासे ?

इसे भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा के पिता के फूट पड़े आंसू, बोले- पैसे नहीं, केस के लिए चाहिए वकील, हिसार पुलिस ने कह डाली ये बड़ी बातें

Last Updated : May 22, 2025 at 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.