ETV Bharat / bharat

शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, चिल्लाते हुए बोली - ये लोकतंत्र नहीं है - SHARMISTHA PANOLI

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2025 at 5:53 PM IST

2 Min Read

कोलकाता : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को हरियाणा के गुरुग्राम से अरेस्ट करने के बाद आज कोलकाता पुलिस ने अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शर्मिष्ठा पनोली को न्यायिक हिरासत में भेजा गया : इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार देर रात 10 बजे कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और आज शर्मिष्ठा पनोली को पश्चिम बंगाल लाकर अलीपुर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया. शर्मिष्ठा पनोली को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर पहुंची थी. कोर्ट ने अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत मांगी लेकिन अदालत ने पुलिस हिरासत को खारिज करते हुए शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गुस्से में दिखी शर्मिष्ठा पनोली : न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद शर्मिष्ठा पनोली काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आई. पुलिस की गाड़ी में बैठने के दौरान वो चीखते-चिल्लाती नज़र आई और शर्मिष्ठा ने कहा कि " लोकतंत्र में रहते हुए जिस तरह से उसका उत्पीड़न किया गया है, ये लोकतंत्र नहीं है".

Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
गुरुग्राम से कोलकाता लाया गया (ANI)

आपत्तिजनक पोस्ट पर दर्ज हुई थी एफआईआर : आपको बता दें कि पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज किया गया था. हालांकि उसने अपने पोस्ट के लिए बाद में सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी. लेकिन कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब वो 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में है.

Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
शर्मिष्ठा पनोली को ले जाती पुलिस (IANS)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
गुस्से में शर्मिष्ठा पनोली (IANS)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
कोलकाता पुलिस (IANS)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
कोलकाता पुलिस का लॉक अप (ANI)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
शर्मिष्ठा पनोली को गाड़ी में बैठाया गया (IANS)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली गिरफ्तार, मुस्लिम धर्म पर विवादित कमेंट करने पर कोलकाता पुलिस ने किया अरेस्ट

ये भी पढ़ें : अंबाला रेलवे स्टेशन पर कूदते-फांदते पटरी पार कर रहे लोग, रेलवे कर्मचारी खुद उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी गनमैन्स की सुरक्षा में बनाया वीडियो, स्कॉटिश यूट्यबूर कैलम मिल्स ने किया खुलासा

कोलकाता : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को हरियाणा के गुरुग्राम से अरेस्ट करने के बाद आज कोलकाता पुलिस ने अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शर्मिष्ठा पनोली को न्यायिक हिरासत में भेजा गया : इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार देर रात 10 बजे कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और आज शर्मिष्ठा पनोली को पश्चिम बंगाल लाकर अलीपुर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया. शर्मिष्ठा पनोली को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर पहुंची थी. कोर्ट ने अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत मांगी लेकिन अदालत ने पुलिस हिरासत को खारिज करते हुए शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गुस्से में दिखी शर्मिष्ठा पनोली : न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद शर्मिष्ठा पनोली काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आई. पुलिस की गाड़ी में बैठने के दौरान वो चीखते-चिल्लाती नज़र आई और शर्मिष्ठा ने कहा कि " लोकतंत्र में रहते हुए जिस तरह से उसका उत्पीड़न किया गया है, ये लोकतंत्र नहीं है".

Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
गुरुग्राम से कोलकाता लाया गया (ANI)

आपत्तिजनक पोस्ट पर दर्ज हुई थी एफआईआर : आपको बता दें कि पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज किया गया था. हालांकि उसने अपने पोस्ट के लिए बाद में सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी. लेकिन कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब वो 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में है.

Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
शर्मिष्ठा पनोली को ले जाती पुलिस (IANS)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
गुस्से में शर्मिष्ठा पनोली (IANS)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
कोलकाता पुलिस (IANS)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
कोलकाता पुलिस का लॉक अप (ANI)
Haryana Gurugram Social media influencer Sharmistha Panoli sent to judicial custody till June 13 by Alipore CJM Court
शर्मिष्ठा पनोली को गाड़ी में बैठाया गया (IANS)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली गिरफ्तार, मुस्लिम धर्म पर विवादित कमेंट करने पर कोलकाता पुलिस ने किया अरेस्ट

ये भी पढ़ें : अंबाला रेलवे स्टेशन पर कूदते-फांदते पटरी पार कर रहे लोग, रेलवे कर्मचारी खुद उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी गनमैन्स की सुरक्षा में बनाया वीडियो, स्कॉटिश यूट्यबूर कैलम मिल्स ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.