ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर के विवादित बोल, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने पर बोले - "शुक्र है अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहे" - HARYANA DEPUTY SPEAKER STATEMENT

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विवादित बयान दे डाला है.

Haryana Assembly Deputy Speaker Krishan Middha spoke harshly said Thankfully Opposition not asking for proof from mother
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के विवादित बोल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 8:53 PM IST

3 Min Read

जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि विपक्ष अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहा है.

डिप्टी स्पीकर के विवादित बोल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बोल बिगड़ गए. तिरंगा यात्रा के बाद विपक्ष के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने के सवाल पर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष को हर बात का सबूत चाहिए. भगवान का शुक्र है कि ये अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहे. जो स्पष्ट दिख रहा है, उसे भी नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहा है. अगर सवाल उठाने और सबूत मांगने का इतना ही शौक है तो पाकिस्तान जाकर देखें, वहां कितना नुकसान हुआ है. बीजेपी बैंड-बाजे के साथ उन्हें पाकिस्तान रवाना करेगी. जो लोग भारत की तीनों सेनाओं पर शक पैदा कर रहे हैं, उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

"शुक्र है अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहे" (Etv Bharat)

दीपेंद्र हुड्डा ने उठाए थे सवाल : दरअसल, हाल ही मेंं रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच सीजफायर की घोषणा को लेकर देश की जनता के मन में कई प्रश्न हैं. दोनों देशों के बीच अमेरिका बीच में कैसे आया. इसके अलावा अमेरिका ने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की. सांसद दीपेंद्र हुड्डा के इस बयान का जवाब देते हुए कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है. भारत ने आतंकवादियों के अड्डे तबाह कर दिए. डॉ. मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहा है.

सोफिया कुरैशी हमारी बहन है : वहीं मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान की बहन बताने वाले विवादित बयान पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सोफिया कुरैशी हमारी बहन है और पूरे देश का गौरव है.

Haryana Assembly Deputy Speaker Krishan Middha spoke harshly said Thankfully Opposition not asking for proof from mother
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को कौन-कौन सी जानकारियां भेजी, हिसार एसपी ने दे डाली सारी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि विपक्ष अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहा है.

डिप्टी स्पीकर के विवादित बोल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बोल बिगड़ गए. तिरंगा यात्रा के बाद विपक्ष के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने के सवाल पर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष को हर बात का सबूत चाहिए. भगवान का शुक्र है कि ये अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहे. जो स्पष्ट दिख रहा है, उसे भी नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहा है. अगर सवाल उठाने और सबूत मांगने का इतना ही शौक है तो पाकिस्तान जाकर देखें, वहां कितना नुकसान हुआ है. बीजेपी बैंड-बाजे के साथ उन्हें पाकिस्तान रवाना करेगी. जो लोग भारत की तीनों सेनाओं पर शक पैदा कर रहे हैं, उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

"शुक्र है अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहे" (Etv Bharat)

दीपेंद्र हुड्डा ने उठाए थे सवाल : दरअसल, हाल ही मेंं रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच सीजफायर की घोषणा को लेकर देश की जनता के मन में कई प्रश्न हैं. दोनों देशों के बीच अमेरिका बीच में कैसे आया. इसके अलावा अमेरिका ने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की. सांसद दीपेंद्र हुड्डा के इस बयान का जवाब देते हुए कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है. भारत ने आतंकवादियों के अड्डे तबाह कर दिए. डॉ. मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहा है.

सोफिया कुरैशी हमारी बहन है : वहीं मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान की बहन बताने वाले विवादित बयान पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सोफिया कुरैशी हमारी बहन है और पूरे देश का गौरव है.

Haryana Assembly Deputy Speaker Krishan Middha spoke harshly said Thankfully Opposition not asking for proof from mother
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को कौन-कौन सी जानकारियां भेजी, हिसार एसपी ने दे डाली सारी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.