ETV Bharat / bharat

हरिद्वार नाबालिग गैंगरेप केस: मासूम की चुप्पी ने खोले मां के कई 'राज', गंदी हरकतों से उठाया 'पर्दा' - HARIDWAR MINOR GANGRAPE

आरोपी मां बीजेपी की पूर्व नेता है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

HARIDWAR MINOR GANGRAPE
कॉन्सेप्ट इमेज. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 5, 2025 at 3:16 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 6:25 PM IST

3 Min Read

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार ने बीते दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. आरोप है कि एक मां ने अपने दो दोस्तों से अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का गैंग रेप कराया था. इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उनका दूसरा दोस्त फरार चल रहा था, उसे पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला बीजेपी की पूर्व नेता है.

हरिद्वार पुलिस ने बताया कि रानीपुर कोतवाली में 13 साल की बच्ची के पिता ने तहरीर दी थी. उन्होंने अपनी पत्नी, उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य दोस्त पर बेटी से गैंग रेप का आरोप लगाया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और पीड़िता का मेडिकल भी कराया. प्राथमिक जांच और मेडिकल में आरोपी की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

हरिद्वार एसएसपी ने दी मामले की जानकारी. (ETV Bharat)

बता दें कि, पीड़िता के माता-पिता विवाद के कारण अलग-अलग रहते है. आरोपी महिला बेटे तो पिता के साथ छोड़ गई थी, लेकिन बेटी के अपने साथ ले गई थी. जब बेटी पिता के पास आई तो गुमसुम सी रहने ली. पिता ने इसका कारण पूछा तो उसने पूरी कहानी बता दी. इसके बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी.

पीड़िता के पिता कि तहरीर का अनुसार उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी को उसकी मां जनवरी 2025 में अपने दोस्तों सुमित पटवाल और शुभम के साथ कार में BHEL स्टेडियम की तरफ लेकर गई थी. आरोप है कि पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तों ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम करवाया. इसके बाद आरोपी मां अपनी बेटी को डरा धमकाकर आगरा, वृंदावन और हरिद्वार के अलग-अलग होटलों में भी लेकर गई.

आरोप है कि होटलों में भी बच्ची के साथ गैंग रेप किया गया. इसी के साथ बच्ची को धमकी भी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे और उसके पिता की जान से मार देंगे. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया.

नाबालिग बच्ची से जुड़े इस गंभीर मामले को देखते गुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेजी से की गई. आरोपी महिला (37 वर्ष) व उसके प्रेमी सुमित पटवाल (33 वर्ष) को एक होटल से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी शुभम (25 वर्ष) को शाहपुर मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें---

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार ने बीते दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. आरोप है कि एक मां ने अपने दो दोस्तों से अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का गैंग रेप कराया था. इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उनका दूसरा दोस्त फरार चल रहा था, उसे पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला बीजेपी की पूर्व नेता है.

हरिद्वार पुलिस ने बताया कि रानीपुर कोतवाली में 13 साल की बच्ची के पिता ने तहरीर दी थी. उन्होंने अपनी पत्नी, उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य दोस्त पर बेटी से गैंग रेप का आरोप लगाया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और पीड़िता का मेडिकल भी कराया. प्राथमिक जांच और मेडिकल में आरोपी की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

हरिद्वार एसएसपी ने दी मामले की जानकारी. (ETV Bharat)

बता दें कि, पीड़िता के माता-पिता विवाद के कारण अलग-अलग रहते है. आरोपी महिला बेटे तो पिता के साथ छोड़ गई थी, लेकिन बेटी के अपने साथ ले गई थी. जब बेटी पिता के पास आई तो गुमसुम सी रहने ली. पिता ने इसका कारण पूछा तो उसने पूरी कहानी बता दी. इसके बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी.

पीड़िता के पिता कि तहरीर का अनुसार उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी को उसकी मां जनवरी 2025 में अपने दोस्तों सुमित पटवाल और शुभम के साथ कार में BHEL स्टेडियम की तरफ लेकर गई थी. आरोप है कि पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तों ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम करवाया. इसके बाद आरोपी मां अपनी बेटी को डरा धमकाकर आगरा, वृंदावन और हरिद्वार के अलग-अलग होटलों में भी लेकर गई.

आरोप है कि होटलों में भी बच्ची के साथ गैंग रेप किया गया. इसी के साथ बच्ची को धमकी भी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे और उसके पिता की जान से मार देंगे. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया.

नाबालिग बच्ची से जुड़े इस गंभीर मामले को देखते गुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेजी से की गई. आरोपी महिला (37 वर्ष) व उसके प्रेमी सुमित पटवाल (33 वर्ष) को एक होटल से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी शुभम (25 वर्ष) को शाहपुर मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें---

Last Updated : June 5, 2025 at 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.