ETV Bharat / bharat

कोलकाता में मिलीं BSF की लापता दोनों महिला आरक्षक, टेकनपुर में पूछताछ के बाद सामने आएगा सच - BSF Female Constable Found Kolkata

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:42 PM IST

बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर से एक महीने से लापता दोनों महिला आरक्षकों को पुलिस और बीएसएफ की इंटरनल एजेंसी ने ढूंढ निकाला है. इन्हें पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास से बरामद किया गया. दोनों को कोलकाता के ही बीएसएफ दफ्तर में लाकर पूछताछ की जा रही है.

MISSING 1MONTH BSF ACADEMY
एक माह से लापता थीं बीएसएफ की दो महिला आरक्षक (ETV Bharat)

ग्वालियर। बीएसएफ की लापता दो महिला आरक्षकों का पता चल गया है. पुलिस के विशेष जांच दल और बीएसएफ की इंटरनल एजेंसी ने आखिरकार इन महिलाओं को कोलकाता के पास से ढूंढ निकाला है. फिलहाल शहाना खातून और आकांक्षा निखर को बीएसएफ के कोलकाता स्थित दफ्तर में लाया गया है जहां उनसे पुलिस और बीएसएफ की टीम पूछताछ कर रही है. यह महिलाएं पिछले एक महीने से ज्यादा समय से गायब थीं. पिछले दिनों इन दोनों महिला आरक्षकों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे. इसके आधार पर कोलकाता और मुर्शिदाबाद में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इनमें से एक आरक्षक के परिजनों ने दूसरी पर अपहरण करने का आरोप लगाया था.

कोलकाता में मिलीं BSF की लापता दोनों महिला आरक्षक (ETV Bharat)

एक महीने से गायब थीं दोनों आरक्षक

फिलहाल पुलिस ने बीएसएफ की नौकरी से बिना बताए गायब हो जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है. जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर अपने साथ काम करने वाली शहाना खातून के साथ गायब हुई थी. दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है. दरअसल 6 जून को सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर से आकांक्षा के घर जबलपुर फोन पहुंचा था और उन्होंने बेटी के बारे में जानकारी हासिल की थी. दोनों महिला आरक्षकों को कोलकाता के पास से बीएसएफ की इंटरनल ऐजेंसी ने बरामद कर लिया है और फिलहाल वहीं उनसे पूछताछ हो रही है.

BSF FEMALE CONSTABLE FOUND KOLKATA
एक माह से लापता बीएसएफ की दो महिला आरक्षक कोलकाता में मिलीं (ETV Bharat)

आकांक्षा की मां ने की थी शिकायत

जबलपुर की रहने वाली उर्मिला निखर अपने बेटे नीरज के साथ 2 जुलाई को मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी और अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी. आकांक्षा निखर की मां का स्पष्ट कहना था कि उसकी बेटी को शहाना खातून और उसके परिवार के लोगों ने अगवा कर लिया है. यह लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में रहते हैं. उनका आरोप था कि उसके घर वाले भी इस साजिश में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

बीएसएफ मुख्यालय से महिला आरक्षक का 'अपहरण', परिजनों को बड़े षडयंत्र का शक

दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा

पुलिस ने आकांक्षा के लापता होने पर मां की शिकायत के बाद शहाना खातून के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. तब से ही पुलिस की टीम बीएसएफ के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए थी. फिलहाल इन युवतियों की बरामदगी से एक बात साफ हो गई है कि आकांक्षा का अपहरण नहीं हुआ था. आकांक्षा और शहाना अपनी मर्जी से साथ में गई थीं.

ग्वालियर। बीएसएफ की लापता दो महिला आरक्षकों का पता चल गया है. पुलिस के विशेष जांच दल और बीएसएफ की इंटरनल एजेंसी ने आखिरकार इन महिलाओं को कोलकाता के पास से ढूंढ निकाला है. फिलहाल शहाना खातून और आकांक्षा निखर को बीएसएफ के कोलकाता स्थित दफ्तर में लाया गया है जहां उनसे पुलिस और बीएसएफ की टीम पूछताछ कर रही है. यह महिलाएं पिछले एक महीने से ज्यादा समय से गायब थीं. पिछले दिनों इन दोनों महिला आरक्षकों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे. इसके आधार पर कोलकाता और मुर्शिदाबाद में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इनमें से एक आरक्षक के परिजनों ने दूसरी पर अपहरण करने का आरोप लगाया था.

कोलकाता में मिलीं BSF की लापता दोनों महिला आरक्षक (ETV Bharat)

एक महीने से गायब थीं दोनों आरक्षक

फिलहाल पुलिस ने बीएसएफ की नौकरी से बिना बताए गायब हो जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है. जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर अपने साथ काम करने वाली शहाना खातून के साथ गायब हुई थी. दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है. दरअसल 6 जून को सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर से आकांक्षा के घर जबलपुर फोन पहुंचा था और उन्होंने बेटी के बारे में जानकारी हासिल की थी. दोनों महिला आरक्षकों को कोलकाता के पास से बीएसएफ की इंटरनल ऐजेंसी ने बरामद कर लिया है और फिलहाल वहीं उनसे पूछताछ हो रही है.

BSF FEMALE CONSTABLE FOUND KOLKATA
एक माह से लापता बीएसएफ की दो महिला आरक्षक कोलकाता में मिलीं (ETV Bharat)

आकांक्षा की मां ने की थी शिकायत

जबलपुर की रहने वाली उर्मिला निखर अपने बेटे नीरज के साथ 2 जुलाई को मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी और अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी. आकांक्षा निखर की मां का स्पष्ट कहना था कि उसकी बेटी को शहाना खातून और उसके परिवार के लोगों ने अगवा कर लिया है. यह लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में रहते हैं. उनका आरोप था कि उसके घर वाले भी इस साजिश में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

बीएसएफ मुख्यालय से महिला आरक्षक का 'अपहरण', परिजनों को बड़े षडयंत्र का शक

दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा

पुलिस ने आकांक्षा के लापता होने पर मां की शिकायत के बाद शहाना खातून के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. तब से ही पुलिस की टीम बीएसएफ के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए थी. फिलहाल इन युवतियों की बरामदगी से एक बात साफ हो गई है कि आकांक्षा का अपहरण नहीं हुआ था. आकांक्षा और शहाना अपनी मर्जी से साथ में गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.