ETV Bharat / bharat

गुना में धड़ाम की आवाज के साथ क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट, उड़े परखच्चे, इंजन फेल होने की आशंका - Guna Aircraft crashed

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 6:45 PM IST

गुना में रिपेयरिंग के बाद टेस्ट ड्राइव के दौरान एक 2 सीटर एयक्राफ्ट क्रैश हो गया. टेस्ट ड्राइव के लिए उड़े प्लेन को गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी में लैंड कराना था, लेकिन एयर पट्टी के थोड़ा पहले ही एयरक्राफ्ट क्रैश हो. प्लेन उड़ा रहे दोनों पायलट घायल हो गए हैं.

GUNA AIRCRAFT CRASHED
टेस्ट ड्राइव के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश (ETV Bharat)

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. रिपेयरिंग के बाद एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ. दुर्घटना गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी के हवाई पट्टी के बिल्कुल नजदीक हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. प्लेन में मौजूद दोनों पायलट घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट (ETV Bharat)

रिपेयरिंग के बाद हो रहा था टेस्ट ड्राइव

हादसा रविवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ. दरअसल, कर्नाटक की कम्पनी वेलगाबिया एविएशन ने 3 एयरक्राफ्ट गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी में सर्विसिंग के लिए भेजे थे. सर्विसिंग के बाद एयक्राफ्ट की टेस्ट ड्राइव की जा रही थी. जिसके लिए दोपहर 12:30 बजे शा शिब एकेडमी से प्लेन ने उड़ान भरी थी. इसको 1 बजकर 10 मिनट पर वापस यहीं लैंड करना था. टू सीटर इस एयरक्राफ्ट को कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर और उनके एक सहयोगी पायलट उड़ा रहे थे. वापसी के दौरान हवाई पट्टी पर पहुंचने से थोड़ी दूर पहले ही, एकेडमी के कैंपस में ही एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कुंभराज रेलवे स्टेशन की 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई धराशाई, जान बचाकर भागे यात्री, बिना टिकट पैसेंजर्स रवाना

संबल योजना में फर्जीवाड़ा, मांडवा सरपंच, उपसरपंच और सचिव पर केस दर्ज, अपात्र हितग्राहियों को पहुंचाया लाभ

दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं. प्लेन भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत गुना कैंट थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पायलटों को पास के प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया है. जहां कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट हैदराबाद से हैं. इन्हें ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने हायर किया है. एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह इसके इंजन का फेल होना बताया जा रहा है.

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. रिपेयरिंग के बाद एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ. दुर्घटना गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी के हवाई पट्टी के बिल्कुल नजदीक हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. प्लेन में मौजूद दोनों पायलट घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट (ETV Bharat)

रिपेयरिंग के बाद हो रहा था टेस्ट ड्राइव

हादसा रविवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ. दरअसल, कर्नाटक की कम्पनी वेलगाबिया एविएशन ने 3 एयरक्राफ्ट गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी में सर्विसिंग के लिए भेजे थे. सर्विसिंग के बाद एयक्राफ्ट की टेस्ट ड्राइव की जा रही थी. जिसके लिए दोपहर 12:30 बजे शा शिब एकेडमी से प्लेन ने उड़ान भरी थी. इसको 1 बजकर 10 मिनट पर वापस यहीं लैंड करना था. टू सीटर इस एयरक्राफ्ट को कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर और उनके एक सहयोगी पायलट उड़ा रहे थे. वापसी के दौरान हवाई पट्टी पर पहुंचने से थोड़ी दूर पहले ही, एकेडमी के कैंपस में ही एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कुंभराज रेलवे स्टेशन की 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई धराशाई, जान बचाकर भागे यात्री, बिना टिकट पैसेंजर्स रवाना

संबल योजना में फर्जीवाड़ा, मांडवा सरपंच, उपसरपंच और सचिव पर केस दर्ज, अपात्र हितग्राहियों को पहुंचाया लाभ

दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं. प्लेन भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत गुना कैंट थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पायलटों को पास के प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया है. जहां कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट हैदराबाद से हैं. इन्हें ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने हायर किया है. एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह इसके इंजन का फेल होना बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.