गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड स्थापित किया है. इस बार पिछले वित्तीय वर्ष से 47 प्रतिशत अधिक कोयले का उत्पादन करते हुए लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया है.
इस बार छह लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के एवज में गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस से 5.99 लाख टन कोयले का उत्पादन किया है. उत्पादन लक्ष्य हासिल होने पर महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर, परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जताई है.
जीएम गिरिडीह गिरीश राठौर एवं पीओ जीएस मीणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख टन कोयला उत्पादन के साथ 10 लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाने का लक्ष्य निर्धारित था. लगभग 3 लाख क्यूबिक मीटर अधिक ओवरबर्डन रिमूवल में गिरिडीह कोलियरी ने सफलता प्राप्त की है.
12 लाख 99 हजार 664 क्यूबिक मीटर ओबी हटाया गया है. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5.99 लाख टन कोयला का डिस्पैच रेल रैक व रोड सेल के माध्यम से हुआ है.
यहां बता दें कि कबरीबाद माइंस में वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 47% अधिक कोयले का उत्पादन हुआ है. 2023-24 के वित्तीय वर्ष में कबरीबाद माइंस से 4 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था. जिसकी एवज में 4 लाख 10 हजार टन कोयले का उत्पादन हुआ था.
लक्ष्य प्राप्ति पर जीएम ने दी बधाई
गिरिडीह एरिया से कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल होने पर गिरिडीह कोलियरी के जीएम गिरीश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा ने राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सह नगर आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ. विमल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सभी सीसीएल अधिकारियों व कर्मचारियों, सभी ट्रेड यूनियन, स्थानीय जनता, सीसीएल के संवेदक, आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
जीएम और पीओ ने कहा कि सामूहिक प्रयास से कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिली है. इस दौरान सीसीएल के पदाधिकारी शम्मी कपूर, राजवर्धन कुमार भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह में कोयले के उत्पादन को हरी झंडी, बस एक आदेश का इंतजार, जानें मंत्री ने क्या कहा!
गिरिडीह कोलियरी के बहुरेंगे दिन, इस एक्ट से शुरू होगा कोयला का उत्पादन, बैठक में लिया गया निर्णय
गिरिडीह में ओपन कास्ट से जल्द शुरू होगा कोयला का उत्पादन, मिला एनवायरमेंट क्लीयरेंस