ETV Bharat / bharat

तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार लड़कियों की मौत, एक को बचाने में गई सभी की जान - FOUR DIED DUE TO DROWNING

झारखंड के गढ़वा में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई है. एक को बचाने के चक्कर में सभी की जान गई.

FOUR DIED DUE TO DROWNING
सदर अस्पताल गढ़वा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 5:08 PM IST

2 Min Read

गढ़वा: जिले के हरैया गांव स्थित नदीआरा टोला में शुक्रवार को तालब में डूबने से चाप बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची को बचाने की चक्कर में एक ही परिवार के चार लड़कियां तालाब में डूब गई. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह के रूप में हुई है.

घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय और गढ़वा एसडीएम (ईटीवी भारत)

छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं मीठी और रोमा

जानकारी के अनुसार मीठी और रोमा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने गढ़वा जिला अपने रिश्तेदार के घर आई थीं. शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई मिलकर पास के तालाब में स्नान करने गए थे. बताया जाता है कि गहरे पानी में एक-एक कर चारों युवतियां डूबने लगीं. मीठी का भाई जैसे-तैसे बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी. लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक देर हो चुकी थी.

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना घटी है चार बच्चियों की मौत डूबने से मौत हो गई है. मामले में आगे की प्रक्रिया की जा रही है. एसडीएम ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली सभी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में कोई कार्यक्रम था. जिसमें परिवार के सभी लोग आए थे.

ये भी पढ़ें- तालाब में नहाने गई बच्ची की डूबने से मौत, घर में पसरा मातम

हजारीबाग: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक ही परिवार के थे दोनों, गांव में पसरा मातम

गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा - Three children died due to drowning

गढ़वा: जिले के हरैया गांव स्थित नदीआरा टोला में शुक्रवार को तालब में डूबने से चाप बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची को बचाने की चक्कर में एक ही परिवार के चार लड़कियां तालाब में डूब गई. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह के रूप में हुई है.

घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय और गढ़वा एसडीएम (ईटीवी भारत)

छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं मीठी और रोमा

जानकारी के अनुसार मीठी और रोमा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने गढ़वा जिला अपने रिश्तेदार के घर आई थीं. शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई मिलकर पास के तालाब में स्नान करने गए थे. बताया जाता है कि गहरे पानी में एक-एक कर चारों युवतियां डूबने लगीं. मीठी का भाई जैसे-तैसे बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी. लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक देर हो चुकी थी.

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना घटी है चार बच्चियों की मौत डूबने से मौत हो गई है. मामले में आगे की प्रक्रिया की जा रही है. एसडीएम ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली सभी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में कोई कार्यक्रम था. जिसमें परिवार के सभी लोग आए थे.

ये भी पढ़ें- तालाब में नहाने गई बच्ची की डूबने से मौत, घर में पसरा मातम

हजारीबाग: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक ही परिवार के थे दोनों, गांव में पसरा मातम

गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा - Three children died due to drowning

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.