भुज: गुजरात के कच्छ जिले के अंजार तालुका में शनिवार दोपहर एक गांव के तालाब में 8 से 14 वर्ष की आयु के चार बच्चे डूब गए, जबकि एक अन्य नाबालिग लापता है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. दुधई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि, यह घटना तब हुई तब बच्चे अपने मवेशियों को चराने और भवानीपुर के पास तालाब में नहाने गए थे.
इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि 5 बच्चे डूब गए हैं. 4 शव बरामद कर लिए गए हैं और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.
खबर के मुताबिक, जब शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो उनके परिजन उनकी तलाश में निकल पड़े और बाद में अधिकारियों को सूचना दी. बचाव दल ने तालाब से चार बच्चों - इस्माइल (8), उमर (11), मुस्ताक (14) और असफाक (9) के शव बरामद किए. उन्होंने बताया कि लापता जाहिद (11) की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंजार के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
महाराष्ट्र में तीन युवक नदी में डूबे
बता दें कि, पड़ोस के राज्य महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी में तीन युवक डूब गए. पुलिस के मुताबिक,यह घटना शुक्रवार शाम पिंपरी चिंचवड के देहू रोड इलाके में किन्हाई गांव के पास हुई.पुलिस के मुताबिक, चिखली के छह लोग नदी में तैरने गए थे लेकिन गहराई का सही अंदाजा नहीं लगने के कारण तीन युवक डूब गए.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में डूबे पांच युवक