धमतरी: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा धमतरी के दौरे पर रहे. यहां दुगली गांव में आयोजित अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में मुंडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
धमतरी दौरे पर झारखंड के पूर्व सीएम: अर्जुन मुंडा के धमतरी पहुंचने के बाद रेस्ट हाउस में समाजजनों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. पारंपरिक पगड़ी पहनाकर बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया. समाजजनों से मिलने के बाद वे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने दुगली रवाना हो गए. इस दौरान मीडिया के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए चर्चा में अर्जुन मुंडा ने कहा "इसी कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में दुगली जाने के लिए आए हैं. बाबा साहब की वजह से ही देश समग्र राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है. उसी का पालन हम सभी करते हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे ही संविधान कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं. सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. "
माओवाद, यूसीसी और वक्फ पर अर्जुन मुंडा का बयान: अर्जुन मुंडा ने माओवाद, यूनिफार्म सिविल कोड और वक्फ कानून संशोधन के बाद बंगाल में हिंसा पर सवालों का जवाब दिया. अर्जुन मुंडा ने कहा "वक्फ संशोधन से मुसलमानों का ही फायदा होगा. माओवाद पर कहा कि जो भटक गए है उन्हें वापस मुख्य धारा में लौट जाना चाहिए. यूनिफार्म सिविल कोड पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज पहले से ही यूनिफार्म सिविल कोड में रह रहा है."
झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर मुंडा ने कहा "इस समस्या का समाधान दो तरह से किया जा सकता है. एक तो इस तरफ लोग न जाएं, दूसरा संवैधानिक व्यवस्था पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ें. राज्य सरकार की भी जिम्मदारी बनती है कि उन क्षेत्रों का विकास करे. रचनात्मक कार्य होने चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार में नए कार्य होने चाहिए."
मुंडा ने आगे कहा "नक्सलवाद का समाधान लगातार किया जा रहा है. लोग सही राह पर आते जा रहे हैं. कुछ लोग जाने-अनजाने जुड़ जाते हैं, उनको वापस लाने का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, शांति ही समाधान है. बंगाल में हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि वहां राजनीति की जा रही है. देश में और कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं आ रही है. वक्फ बोर्ड बिल के मामले में लोगों को भ्रमित किया जा रहा है."