नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण रविवार रात गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें पेट से संबंधित परेशानी है. गैस्ट्रोइंटेरोलाजी सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वह रात 9:10 बजे अस्पताल पहुंचीं. इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया. अभी उनकी जांच चल रही है और हालत स्थिर है.
सोनिया गांधी की स्वास्थ्य संबंधी समस्या :
बता दें कि इससे पहले सात जून को भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी तब वह शिमला में थीं. उस दौरान उन्हें शिमला के ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. 78 वर्षीय सोनिया गांधी को उम्र की वजह से कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते पहले भी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया जाता रहा है. इसी साल 20 फरवरी को भी उन्हें पेट संबंधी परेशानी होने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान सोनिया गांधी ने संसद के जब बजट सत्र में भी हिस्सा लिया था तब वह ठीक थीं. उन्हें आखिरी बार संसद में 13 फरवरी को देखा गया था. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें गैस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया है और वे निगरानी में हैं: सर गंगा राम अस्पताल pic.twitter.com/3ZI4XcX1U6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
सोनिया गांधी ने संसद में प्रश्न काल के दौरान सरकार से जनगणना जल्दी पूरी कराने के लिए भी कहा था. साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहने का भी सरकार पर आरोप लगाया था और सरकार से कई सवाल भी पूछे थे. गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने अपनी बढ़ती उम्र के चलते पिछले साल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का भी फैसला किया था. वह लोकसभा चुनाव से पहले ही राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य बन गईं थीं. उसके बाद उनकी जगह राहुल गांधी ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से सात बार सांसद:
सोनिया गांधी लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं और उन्होंने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है. वह करीब आठ बार लोकसभा की सदस्य रही हैं. सात बार रायबरेली संसदीय क्षेत्र से और एक बार कर्नाटक के बेल्लारी संसदीय क्षेत्र से सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते हुए ही कांग्रेस ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार चली थी.
ये भी पढ़ें: