श्रीनगर: नई दिल्ली से जम्मू जा रहा एयर इंडिया का विमान IX2564 एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका और कई मिनट तक जम्मू के ऊपर मंडराने के बाद उसे वापस नई दिल्ली लौटना पड़ा. हालांकि, मौसम और रनवे दोनों ही साफ थे. इसके बावजूद फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी.
विमान में सवार यात्री प्रिंस खजूरिया ने ईटीवी भारत को बताया, "जम्मू के ऊपर कई चक्कर लगाने के बाद पायलट ने घोषणा की कि नेविगेशन में कुछ समस्या है और विमान नई दिल्ली लौट रहा है. हम नई दिल्ली में उतर गए हैं, लेकिन यात्रियों ने इसका विरोध किया है."
उन्होंने कहा, "अब नई दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के अधिकारी कह रहे हैं कि वे दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहे हैं, जो हमें जम्मू ले जाएगा." उन्होंने कहा, "मैं फिर कभी एयर इंडिया में उड़ान नहीं भरूंगा."
हवाई अड्डे पर सब कुछ ठीक
हालांकि, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि एयर इंडिया की उड़ान से पहले और बाद में जम्मू हवाई अड्डे पर सब कुछ ठीक था और सभी उड़ानें सफलतापूर्वक यहां उतरी और यहां से उड़ान भी भरी.
लैंडिंग का फैसला पायलट पर
जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार गर्ग ने ईटीवी भारत को बताया, "लैंडिंग का फैसला पायलट पर निर्भर है और उसे ही अंतिम फैसला लेना था. मुझे नहीं पता कि फ्लाइट नई दिल्ली क्यों लौटी, जबकि हमारी तरफ से सब कुछ ठीक था. मौसम साफ था और सब कुछ बिल्कुल सामान्य था." वहीं, यात्रियों का मानना है कि कुछ और भी है जो पायलट ने उन्हें नहीं बताया और हो सकता है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई हो.
एयर इंडिया का विमान क्रैश
बता दें कि हाल ही में अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई और एक हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई थी. इस हादसे में 240 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 में आई तकनीकी खराबी, वापस हांगकांग उतारा गया