ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ जिला कोर्ट के अंदर मर्डर, पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी ने IRS दामाद को मारी गोली - Firing in Chandigarh Court - FIRING IN CHANDIGARH COURT

FIRING IN CHANDIGARH COURT: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार की दोपहर फायरिंग से हड़कंप मच गया. पंजाब पुलिस के अधिकारी ने अपने आईआरएस अधिकारी दामाद को गोली मार दी. ये वारदात चंडीगढ़ जिला कोर्ट के अंदर हुई.

FIRING IN CHANDIGARH COURT
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और भीड़ (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 3, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 6:20 PM IST

चंडीगढ़ जिला कोर्ट के अंदर मर्डर (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: सेक्टर 43 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सर्विस ब्लॉक की दूसरी मंजिला पर मीडिएशन सेंटर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी. दरअसल मिडिएशन सेंटर में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर सुनवाई हो रही थी. इसी बीच हुए विवाद के दौरान ससुर ने दामाद पर गोलियां बरसा दी. घायल दामाद को अस्पाल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

आरोपी पंजाब पुलिस का पूर्व अधिकारी

जानकारी के मुताबिक मीडिएशन सेंटर में यह लोग तलाक के मामले में पहुंचे थे. मृतक की पहचान कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि हरप्रीत का अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. इसी मामले में दोनो पक्ष चंडीगढ़ जिला अदालत के मीडिएशन सेंटर पहुंचे थे. जब दोनों तरफ से विवाद हुआ तो पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर हुई है.

अस्पताल ले जाते समय घायल दामाद की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, उसी बीच में आरोपी ने अपनी बंदूक से चार से पांच फायर किए. इनमें से दो गोली मृतक को लगी. वहीं एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गंभीर हालत में घायल दामाद को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

फायरिंग के समय जज भी थे मौजूद

जब कोर्ट परिसर में यह हंगामा हुआ तो मौके पर कुछ जज भी पहुंचे थे. इधर अब सेक्टर 36 थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोर्ट परिसर के अंदर आरोपी किस तरह से हथियार के साथ दाखिल हुआ.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया- एसएसपी

चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि आज दोपहर करीब दो बजे हमें जिला न्यायालय के मध्यस्थता केंद्र पर गोलीबारी की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पीड़ित का नाम हरप्रीत सिंह है और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. कथित आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया. आरोपी पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त एआईजी मालविंदर सिंह हैं.

आरोपी के पास से पिस्तौल बरामद

एसएसपी ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है और घटनास्थल की जांच की जा रही है. हम प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है कि कथित आरोपी किस गेट से कोर्ट में दाखिल हुए. हमने उसके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है और हमने 4 चली हुई गोलियां और 3 अप्रयुक्त गोलियां बरामद की हैं. दोनों परिवारों के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही थी और आज मध्यस्थता केंद्र में चौथी बैठक थी. आगे की जांच की जा रही है

ये भी पढ़ें- पलवल में गोली चलने से युवक की मौत, रुपये के लेनदेन के चलते दो गुटों में हुआ विवाद
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग मामले में बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- क्राइम स्टेट बना हरियाणा! नेता से लेकर पुलिसकर्मी तक नहीं सुरक्षित

चंडीगढ़ जिला कोर्ट के अंदर मर्डर (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: सेक्टर 43 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सर्विस ब्लॉक की दूसरी मंजिला पर मीडिएशन सेंटर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी. दरअसल मिडिएशन सेंटर में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर सुनवाई हो रही थी. इसी बीच हुए विवाद के दौरान ससुर ने दामाद पर गोलियां बरसा दी. घायल दामाद को अस्पाल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

आरोपी पंजाब पुलिस का पूर्व अधिकारी

जानकारी के मुताबिक मीडिएशन सेंटर में यह लोग तलाक के मामले में पहुंचे थे. मृतक की पहचान कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि हरप्रीत का अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. इसी मामले में दोनो पक्ष चंडीगढ़ जिला अदालत के मीडिएशन सेंटर पहुंचे थे. जब दोनों तरफ से विवाद हुआ तो पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर हुई है.

अस्पताल ले जाते समय घायल दामाद की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, उसी बीच में आरोपी ने अपनी बंदूक से चार से पांच फायर किए. इनमें से दो गोली मृतक को लगी. वहीं एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गंभीर हालत में घायल दामाद को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

फायरिंग के समय जज भी थे मौजूद

जब कोर्ट परिसर में यह हंगामा हुआ तो मौके पर कुछ जज भी पहुंचे थे. इधर अब सेक्टर 36 थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोर्ट परिसर के अंदर आरोपी किस तरह से हथियार के साथ दाखिल हुआ.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया- एसएसपी

चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि आज दोपहर करीब दो बजे हमें जिला न्यायालय के मध्यस्थता केंद्र पर गोलीबारी की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पीड़ित का नाम हरप्रीत सिंह है और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. कथित आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया. आरोपी पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त एआईजी मालविंदर सिंह हैं.

आरोपी के पास से पिस्तौल बरामद

एसएसपी ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है और घटनास्थल की जांच की जा रही है. हम प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है कि कथित आरोपी किस गेट से कोर्ट में दाखिल हुए. हमने उसके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है और हमने 4 चली हुई गोलियां और 3 अप्रयुक्त गोलियां बरामद की हैं. दोनों परिवारों के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही थी और आज मध्यस्थता केंद्र में चौथी बैठक थी. आगे की जांच की जा रही है

ये भी पढ़ें- पलवल में गोली चलने से युवक की मौत, रुपये के लेनदेन के चलते दो गुटों में हुआ विवाद
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग मामले में बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- क्राइम स्टेट बना हरियाणा! नेता से लेकर पुलिसकर्मी तक नहीं सुरक्षित
Last Updated : Aug 3, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.