हैदराबाद: तेलंगाना के दो अलग-अलग जगहों से भीषण आगजनी की खबर प्राप्त हुई है. खबर के मुताबिक, कोकापेट के एक इमारत में और बेगमपेट के इलाके में एक फंक्शन हॉल के पास खाली जगह पर आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कोकापेट में आग लगी
खबर के मुताबिक, हैदराबाद के कोकापेट में स्थित एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों में इधर-उधर भागने लगे. घायलों को तुरंत कॉन्टिनेंटल अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस बिल्डिंग में हुए हादसे में छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की हालत गंभीर है. अधिकारियों का कहना है कि, बिल्डिंग में नए बने होटल के लिए गैस कनेक्शन का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
बेगमपेट में आग दुर्घटना
एक और दूसरी घटना में हैदराबाद के बेगमपेट में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आग लगने की खबर मिली. यहां एक फंक्शन हॉल के पास खाली जगह में पेड़ों में अचानक आग लग गई. इससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं दिखाई दिए, जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी समय तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: टीचर के घर में लगी आग, 12वीं की आंसर शीट जलकर राख, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश