कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित धूलागढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक यह आग शुक्रवार शाम को एक ‘फूड प्लाजा’ में लगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो आग बुझाने में कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि संकरैल थाना क्षेत्र स्थित ‘फूड प्लाजा’ में लगी आग में किसी के हताहत होने या फंसे होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
फैक्ट्री से धुएं का घना गुबार निकला
वहीं, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया, जबकि इमरजेंसी सर्विस आग को आस-पास के इलाकों में फैलने से रोकने के लिए काम कर रही थीं.अधिकारियों ने अभी तक आग के कारणों की पुष्टि नहीं की है.
#WATCH | West Bengal: Fire breaks out in a factory near Dhulgarh in Howrah. 15 fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/qNdq1XzLSS
— ANI (@ANI) March 21, 2025
ज्वलनशील पदार्थों का स्टोरेज
बता दें कि इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं. अन्य फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे धुआं देखकर वे बाहर आ गए. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आग कब लगी. फैक्ट्री में प्लास्टिक बैग समेत कई तरह के प्लास्टिक उत्पाद बनते हैं. ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज के कारण आग तेजी से फैली और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया.
घटना की जांच शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि फैक्ट्री के अंदर करीब एक हजार पुरुष और महिलाएं काम करते हैं. आग लगने के समय फैक्ट्री चालू थी. दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी कुछ और समय लगेगा. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
कुछ स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के अपर्याप्त सिस्टम के कारण आग लगी है, हालांकि फैक्ट्री के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि इससे पहले फरवरी में हावड़ा जिले मेंही एक जूट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. हालांकि, उस घटना में भी किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें- नागपुर में दंगा कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने करीब 378 आंसू गैस के गोले दागे