ETV Bharat / bharat

श्रीनगर के बाद जोशीमठ में सिख श्रद्धालुओं पर मारपीट का आरोप, बाप-बेटे का फोड़ा सिर, पांच हिरासत में - FIGHT BETWEEN TWO GROUPS

श्रीनगर गढ़वाल में सिख श्रद्धालुओं की मारपीट का मामला शांत भी नहीं हुआ कि इस तरह का एक और मामला सामने आ गया.

Etv Bharat
जोशीमठ में सिख श्रद्धालुओं पर मारपीट का आरोप. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 6, 2025 at 7:00 PM IST

Updated : June 6, 2025 at 7:10 PM IST

3 Min Read

चमोली: उत्तराखंड में सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यक्तियों के बीच मारपीट का एक और मामला सामने आया है. नया मामला चमोली जिले के जोशीमठ का है. बताया जा रहा है कि बदरीनाथ हाईवे पर द्रोणागिरी होटल के पास पार्किंग को लेकर हुए सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यक्तियों के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए सिख श्रद्धालुओं पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय व्यक्ति और उनके पुत्र पर पत्थरों से हमला किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और टांके लगाने पड़े. बताया जा रहा है कि विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था.

बताया जा रहा है कि सिख श्रद्धालुओं ने गुरुवार पांच जून को जोशीमठ के नीलकंठ होटल में कमरा लिया था और अपनी गाड़ी पास की एक निजी पार्किंग में खड़ी की थी. शुक्रवार 6 जून को सुबह जब सिख श्रद्धालु अपनी गाड़ी पार्किंग से निकाल रहे थे, तब उनकी गाड़ी से पार्किंग पर लगा एक पाइप का आधा हिस्सा टूट गया. इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई.

Joshimath
जोशीमठ में मारपीट को लेकर हंगामा हुआ. (ETV Bharat)

आरोप है कि इस बहस के दौरान सिख श्रद्धालुओं ने पार्किंग मालिक टीका प्रसाद नंबूदरी और उनके बेटे गौरव पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उनके सर पर गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद सिख श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें बाद में पकड़कर थाने लाया गया. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में कराया जा रहा है.

जोशीमठ थाना प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोनों ही पक्षों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी सिख श्रद्धालु पंजाब के मोहाली से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए थे और हेमकुंड से वापस ऋषिकेश जाते समय उनका जोशीमठ में झगड़ा हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सभी को थाने बुलाया गया, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले सिख श्रद्धालुओं का श्रीनगर में स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हुआ है. इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया था.

पढ़ें---

चमोली: उत्तराखंड में सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यक्तियों के बीच मारपीट का एक और मामला सामने आया है. नया मामला चमोली जिले के जोशीमठ का है. बताया जा रहा है कि बदरीनाथ हाईवे पर द्रोणागिरी होटल के पास पार्किंग को लेकर हुए सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यक्तियों के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए सिख श्रद्धालुओं पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय व्यक्ति और उनके पुत्र पर पत्थरों से हमला किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और टांके लगाने पड़े. बताया जा रहा है कि विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था.

बताया जा रहा है कि सिख श्रद्धालुओं ने गुरुवार पांच जून को जोशीमठ के नीलकंठ होटल में कमरा लिया था और अपनी गाड़ी पास की एक निजी पार्किंग में खड़ी की थी. शुक्रवार 6 जून को सुबह जब सिख श्रद्धालु अपनी गाड़ी पार्किंग से निकाल रहे थे, तब उनकी गाड़ी से पार्किंग पर लगा एक पाइप का आधा हिस्सा टूट गया. इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई.

Joshimath
जोशीमठ में मारपीट को लेकर हंगामा हुआ. (ETV Bharat)

आरोप है कि इस बहस के दौरान सिख श्रद्धालुओं ने पार्किंग मालिक टीका प्रसाद नंबूदरी और उनके बेटे गौरव पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उनके सर पर गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद सिख श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें बाद में पकड़कर थाने लाया गया. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में कराया जा रहा है.

जोशीमठ थाना प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोनों ही पक्षों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी सिख श्रद्धालु पंजाब के मोहाली से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए थे और हेमकुंड से वापस ऋषिकेश जाते समय उनका जोशीमठ में झगड़ा हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सभी को थाने बुलाया गया, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले सिख श्रद्धालुओं का श्रीनगर में स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हुआ है. इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया था.

पढ़ें---

Last Updated : June 6, 2025 at 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.