ETV Bharat / bharat

भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनें! ये दौड़ती नहीं हवा से करती हैं बातें, जानें कितनी हैं इनकी स्पीड - Indian Railway

Fastest Trains Of India: भारत में डेली लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और हजारों ट्रेनें रोजाना पटरियों पर दौड़ती हैं. इस समय देश में एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, शताब्दी, डीएमयू जैसी ट्रेनें चल रही हैं. इसके अलावा भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ रही है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 7:49 PM IST

भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनें
भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनें (Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में डेली लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और हजारों ट्रेनें रोजाना पटरियों पर दौड़ती हैं. ये ट्रेनें हर रोज लगभग 8000 से अधिक स्टेशनों से गुजरती हैं. रेल से सफर करना न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि किफायती भी है. यही कारण है कि अधिकांश लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं.

भारत में इस समय एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, शताब्दी, डीएमयू जैसी ट्रेनें चल रही हैं. इसके अलावा भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ रही है. इतना ही नहीं 15 सितंबर को पीएम मोदी 10 और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन को उनकी स्पीड की वजह से जाना जाता है.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन (ANI)

वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड सबसे ज्यादा
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन की टॉप स्पीड लगभग 180 किमी प्रति घंटे है. वंदे भारत ट्रेन अपनी स्पीड की वजह से कुछ ही सालों में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है.

हवा से बात करती है गतिमान एक्सप्रेस
वंदे भारत के बाद देश की दूसरी सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस है. इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इस ट्रेन को साल 2016 में लॉन्च किया गया था. भारत की इस टॉप स्पीड ट्रेन का शुमार देश की बेस्ट ट्रेन में होता है.

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस तीसरी तेज रफ्तार ट्रेन
भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस भारत की तीसरी सबसे तेज स्पीड वाली ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है. तेज स्पीड के मामले में इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस का नंबर आता हो, जो देश की लग्जरी ट्रेनों में गिनी जाती है. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

इसी तरह सियालदह भी देश की हाई स्पीड ट्रेन में से एक है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सियालदह के बीच चलती है. इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है. इनके अलावा दूरंतों और तेजस एक्सप्रेस का शुमार भी भारत की हाई स्पीड ट्रेनों में किया जाता हैय

यह भी पढ़ें- इस ट्रेन में मुफ्त करें सफर, न टिकट लगेगा न किराया, पाकिस्तान में बने थे कोच

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में डेली लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और हजारों ट्रेनें रोजाना पटरियों पर दौड़ती हैं. ये ट्रेनें हर रोज लगभग 8000 से अधिक स्टेशनों से गुजरती हैं. रेल से सफर करना न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि किफायती भी है. यही कारण है कि अधिकांश लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं.

भारत में इस समय एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, शताब्दी, डीएमयू जैसी ट्रेनें चल रही हैं. इसके अलावा भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ रही है. इतना ही नहीं 15 सितंबर को पीएम मोदी 10 और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन को उनकी स्पीड की वजह से जाना जाता है.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन (ANI)

वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड सबसे ज्यादा
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन की टॉप स्पीड लगभग 180 किमी प्रति घंटे है. वंदे भारत ट्रेन अपनी स्पीड की वजह से कुछ ही सालों में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है.

हवा से बात करती है गतिमान एक्सप्रेस
वंदे भारत के बाद देश की दूसरी सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस है. इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इस ट्रेन को साल 2016 में लॉन्च किया गया था. भारत की इस टॉप स्पीड ट्रेन का शुमार देश की बेस्ट ट्रेन में होता है.

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस तीसरी तेज रफ्तार ट्रेन
भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस भारत की तीसरी सबसे तेज स्पीड वाली ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है. तेज स्पीड के मामले में इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस का नंबर आता हो, जो देश की लग्जरी ट्रेनों में गिनी जाती है. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

इसी तरह सियालदह भी देश की हाई स्पीड ट्रेन में से एक है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सियालदह के बीच चलती है. इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है. इनके अलावा दूरंतों और तेजस एक्सप्रेस का शुमार भी भारत की हाई स्पीड ट्रेनों में किया जाता हैय

यह भी पढ़ें- इस ट्रेन में मुफ्त करें सफर, न टिकट लगेगा न किराया, पाकिस्तान में बने थे कोच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.