पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक किसान को जिंदा जलाकर मार दिया गया है. कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बिल्डर के कर्मचारियों पर किसान को जलाने का आरोप लगाया है और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
किसान को जिंदा जलाया गया : बिल्डर और किसान विजेंद्र का जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था जिसका मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन 2 जून की शाम करीब 9 बजे जब किसान विजेंद्र अपने खेत में था, तब उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला पानीपत के निजामपुर गांव का है लेकिन अब इस मामले पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बड़े खुलासे किए हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने की मांग : रणदीप सुरजेवाला ने पीड़ित परिवार के साथ प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि वे पूरे मामले की हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग करते हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान की जान सस्ती हो गई है जबकि बिल्डरों की जमीन महंगी हो गई है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान का बिल्डर के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद बिल्डर के कर्मचारियों ने किसान को जिंदा जला डाला.
निष्पक्ष जांच की मांग : रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को हरियाणा के इतिहास में इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध करार दिया है. उन्होंने कहा कि आग में जलने के बाद किसान ने दम तोड़ने से पहले खुद बोला है कि कंपनी के लोगों ने ही उसको जिंदा जलाया है, इसलिए वे चाहते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और किसान को इंसाफ मिले. वहीं रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर अब तक बिल्डर का पक्ष सामने नहीं आया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए
ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ नगर निगम की टीम पर निहंगों का हमला, अतिक्रमण हटाने पर लाठियों से जमकर पीटा