फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली 22 वर्षीय सोनाली ऑटो चलाती हैं. जब वे अपने ऑटो को लेकर सड़कों पर निकलती हैं तो उन्हें देखने वाले हैरान रह जाते हैं. किसी पुरुष ऑटो ड्राइवर की तरह ही सोनाली भी ऑटो चलती हैं और अपने ऑटो में सवारियों को बैठाती हैं. लेकिन ये सोनाली का कोई शौक नहीं बल्कि मजबूरी है. वे अपनी बहनों और मां के साथ खुद का भरण पोषण करने के लिए सड़कों पर ऑटो लेकर निकलती हैं.
पिता का सिर से उठा साया : सोनाली मूल रूप से यूपी की रहने वाली है. लेकिन लंबे अरसे से वे फरीदाबाद में ही रह रही हैं. जब 18 साल की उम्र की थी तो उनके सिर से पिता का साया उठ गया. ऐसे में तीन बहनों की परवरिश मां पर भारी पड़ने लगी. परिवार चलाने का संकट पैदा हो गया. इस संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए सोनाली ने अपने पिता के ऑटो को लेकर सड़कों पर उतर गई और सवारियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने लगी.
कमेंट सुने लेकिन नहीं मानी हार : सोनाली ने इस दौरान कई बार लोगों के भद्दे कमेंट भी सुने लेकिन कभी हार नहीं मानी. अब सोनाली परिवार की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं और खुद पढ़ाई करके आगे बढ़ने का रास्ता बनाने में जुटी है. ईटीवी भारत से बातचीत में ऑटो ड्राइवर सोनाली ने बताया कि वे फरीदाबाद के सेक्टर 22 के शिव कॉलोनी में रहती हैं. उनके पिता जय प्रकाश की साल 2021 में कोरोना काल में मौत हो गई थी. मां पुष्णा रानी घर पर सिलाई का काम करके किसी तरह घर चला रही थी, लेकिन घर चलाना मां पर भारी पड़ रहा था.

पिता का ऑटो लेकर सड़कों पर उतरी : चूंकि पिता ऑटो चालक थे तो कभी-कभी वे भी पिता के साथ ऑटो चलाने की प्रैक्टिस किया करती थी. लेकिन पिता के मौत होने के बाद जब परिवार चलाने के लिए घर में परेशानी पैदा हुई तो उन्होंने साल 2021 में अपने पिता के ऑटो को वापस निकाला और रोड पर उतर गई. धीरे धीरे लोग उन्हें सोनाली ऑटो ड्राइवर के रूप में पहचानने लगे.

लोगों को सोनाली से डर लगता था : सोनाली फरीदाबाद जिले के विभिन्न रूटों पर सवारियों को लेकर ऑटो चला रही हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें परेशानियां भी बहुत आती हैं. शुरुआत में कई बार रोड पर उन्हें अभद्र टिप्पणियां भी सुनने को मिली. शुरुआती दौर में सवारियां उनके ऑटो में बैठने से बचती थीं. उन्हें डर लगा करता था कि ये लड़की है जो ऑटो चला रही है और कहीं ये एक्सीडेंट ना कर डालें.

होमगार्ड के जवानों से भी परेशानी हुई : सोनाली ने बताया कि लोग हैरान जरूर होते हैं, लेकिन उनके ऑटो में बैठ जाते हैं. वे आज ऑटो में सवारियों को भरकर चलाती हैं और लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं. हालांकि कई ऑटो स्टैंड है, जहां से ऑटो स्टैंड का प्रधान उन्हें सवारी उठाने नहीं देता हैं. अभद्र बर्ताव भी होता है. कई जगह होमगार्ड के जवानों से भी परेशानी हुई है लेकिन वे समझ चुकी हैं कि ये सब काम का हिस्सा है. सड़क पर ऑटो लेकर उतरी हैं तो इन सब का सामना तो करना ही पड़ेगा.

हार मानने वाली लड़की नहीं : सोनाली ने कहा कि वे हार मानने वाली लड़की नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बाकी लड़कियों से कहना चाहती हैं कि उनके अंदर हिम्मत होनी चाहिए और उन्हें जल्दबाज़ी में कोई गलत फैसला नहीं करना चाहिए. जीवन में थोड़ा धैर्य रखें, सब ठीक हो जाता है. मेहनत करना सीखो और मेहनत करके अपने दम पर कामयाबी हासिल करो. समाज से लड़ना सीखो, समाज के ताने सुनते रहेंगे तो हम किसी भी काम में सफल नहीं हो पाएंगे और मैंने तो खूब ताने सुने हैं, खूब कठिनाइयां झेली है.

9 से 10 घंटे ऑटो चलाती हैं : उन्होंने कहा कि अभी भी कई बार सड़कों पर लोग बुरा बर्ताव भी करते हैं, लेकिन वे अपने काम पर ध्यान देती हैं. रोज के 9-10 घंटे ऑटो चलाती हैं, गर्मी हो, सर्दी हो या फिर बारिश हो, हर मौसम में ऑटो लेकर वे सड़क पर निकलती हैं. उनकी बड़ी बहन सोनिया नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बहन ने इसी साल दसवीं पास की है.

"क्राइम की घटनाओं से नहीं लगता डर" : फरीदाबाद में क्राइम के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्राइम तो हर जगह है लेकिन डरना नहीं है. आज दुख है तो कल सुख भी होगा. आप सब्र करो, भगवान आपके साथ अच्छा जरूर करेगा. उन्होंने कहा कि कोई मोटिवेट नहीं करेगा, इतना सपोर्ट भी नहीं करेगा, लेकिन हार नहीं माननी है. पूरे घर का खर्चा उनके ऑटो चलाने के चलते ही चल पा रहा है. लेकिन पूरा नहीं पड़ पाता. उनकी अभी शादी नहीं हुई है और उनका पूरा फोकस अभी परिवार की बेहतरी पर है.

इंस्टाग्राम पर 33 हजार के पार फॉलोवर्स : सोनाली ने कहा कि ऑटो चलाने के साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया का भी काफी शौक है. उन्हें इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पसंद हैं और वे इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाती रहती हैं. सोनाली ऑटो ड्राइवर के नाम से उनका हैंडल हैं और उनके फॉलोवर्स की तादाद 33 हजार के पार हैं और अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए वे काफी मेहनत भी कर रही हैं.

वकील बनने का सपना : सोनाली ने बताया कि वे खुद ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर की छात्रा हैं और उनका सपना वकील बनने का है और आगे वे लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि उसकी मदद की जाए ताकि आगे वे आसानी से पढ़ाई को जारी रख सकें और एक वकील बनकर अपने परिवार को अच्छी ज़िंदगी दे सकें.





हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई
ये भी पढ़ें : 90 लाख की सैलरी छोड़ी, आज करोड़ों में खेल रहा हरियाणा का "लाल", माइक्रोग्रीन्स के स्टार्टअप से कर डाला कमाल