ETV Bharat / bharat

फर्जी अस्पताल बनाकर कर रहे थे मरीजों का इलाज, पुलिस ने नकली डॉक्टर को धरा - FAKE HOSPITAL IN AHMEDABAD

अहमदाबाद में फर्जी अस्पताल का पर्दाफाश, मरीजों, बीमा कंपनियों और पॉलिसी धारकों के साथ हो रहा था खिलवाड़

FAKE HOSPITAL IN AHMEDABAD
अहमदाबाद में फर्जी अस्पताल का पर्दाफाश (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 20, 2025 at 1:32 PM IST

Updated : March 20, 2025 at 3:27 PM IST

2 Min Read

अहमदाबाद: गुजरात में फर्जी वकील, डॉक्टर, जज और शिक्षकों के पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं. इसी बीच अहमदाबाद से सटे नाना चिलोडा गांव में एक फर्जी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. इस अस्पताल को धर्मेंद्र उर्फ ​​संजय पटेल डॉक्टर बनकर चलाता था. इस व्यक्ति ने फर्जी एएमसी (अहमदाबा म्युनिसिपल कोर्पोरेशन) का प्रमाण पत्र भी बनवा रखा था और थ्री स्टार अस्पताल के नाम पर आईसीयू और ट्रामा सेंटर भी संचालित कर रखा था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने अलग-अलग डॉक्टरों के नाम पर फर्जी केस पेपर और मेडिकल रिपोर्ट बनाई थी. गुजरात मेडिकल काउंसलिंग के जारी नंबर का दुरुपयोग भी किया जा रहा था. मरीज से इलाज का अवैध शुल्क वसूला जा रहा था. इसके अलावा इलाज के लिए जरूरी कागजात बनवाए गए थे और क्लेम पास करवाया गया था. बीमा कंपनी को झूठे दस्तावेज जमा करके पैसे भी लिए गए थे.

जी डिवीजन के एसीपी वी.एन. यादव ने बताया कि अहमदाबाद के न्यू शाहीबाग क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र उर्फ ​​​​संजय पटेल ने व्यक्तिगत लाभ के लिए चिलोडा क्षेत्र में शिखर एवेन्यू कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर एक दुकान किराए पर ली और अहमदाबाद नगर निगम के हस्ताक्षर वाला एक गलत फॉर्म सी जारी किया. थ्री स्टार हॉस्पिटल नामक अस्पताल की स्थापना बिना किसी प्रकार के पंजीकरण के की गई थी.

एसीपी वीएन यादव ने बताया कि आरोपी गुजरात मेडिकल काउंसलिंग द्वारा जारी पंजीकरण का दुरुपयोग कर रहा था और मरीजों का इलाज करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बना रहा था. उन्होंने कहा कि मरीजों को क्लेम स्वीकृत कर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन भी दिया जाता था.बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

अहमदाबाद: गुजरात में फर्जी वकील, डॉक्टर, जज और शिक्षकों के पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं. इसी बीच अहमदाबाद से सटे नाना चिलोडा गांव में एक फर्जी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. इस अस्पताल को धर्मेंद्र उर्फ ​​संजय पटेल डॉक्टर बनकर चलाता था. इस व्यक्ति ने फर्जी एएमसी (अहमदाबा म्युनिसिपल कोर्पोरेशन) का प्रमाण पत्र भी बनवा रखा था और थ्री स्टार अस्पताल के नाम पर आईसीयू और ट्रामा सेंटर भी संचालित कर रखा था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने अलग-अलग डॉक्टरों के नाम पर फर्जी केस पेपर और मेडिकल रिपोर्ट बनाई थी. गुजरात मेडिकल काउंसलिंग के जारी नंबर का दुरुपयोग भी किया जा रहा था. मरीज से इलाज का अवैध शुल्क वसूला जा रहा था. इसके अलावा इलाज के लिए जरूरी कागजात बनवाए गए थे और क्लेम पास करवाया गया था. बीमा कंपनी को झूठे दस्तावेज जमा करके पैसे भी लिए गए थे.

जी डिवीजन के एसीपी वी.एन. यादव ने बताया कि अहमदाबाद के न्यू शाहीबाग क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र उर्फ ​​​​संजय पटेल ने व्यक्तिगत लाभ के लिए चिलोडा क्षेत्र में शिखर एवेन्यू कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर एक दुकान किराए पर ली और अहमदाबाद नगर निगम के हस्ताक्षर वाला एक गलत फॉर्म सी जारी किया. थ्री स्टार हॉस्पिटल नामक अस्पताल की स्थापना बिना किसी प्रकार के पंजीकरण के की गई थी.

एसीपी वीएन यादव ने बताया कि आरोपी गुजरात मेडिकल काउंसलिंग द्वारा जारी पंजीकरण का दुरुपयोग कर रहा था और मरीजों का इलाज करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बना रहा था. उन्होंने कहा कि मरीजों को क्लेम स्वीकृत कर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन भी दिया जाता था.बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : March 20, 2025 at 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.