अहमदाबाद/लंदन: एयर इंडिया की विमान संख्या एआई171 के मलबे से बाहर निकले रमेश विश्वास कुमार का परिवार शनिवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. यह जानकारी परिवार के एक सदस्य ने दी.
रमेश विश्वास कुमार के चचेरे भाई जयन कांतिलाल ने बताया कि परिवार के एक दर्जन से ज़्यादा सदस्यों ने अहमदाबाद के लिए ले-ओवर फ़्लाइट में टिकट बुक करवाए हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट दुबई में रुकेगी, जहां उन्हें अहमदाबाद जाने से पहले सात घंटे रुकना होगा.
कांतिलाल ने कहा, "हम करीबी रिश्तेदार चचेरे भाई हैं. एक अन्य रिश्तेदार अजय के साथ जो हुआ उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. हमारे पास उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं. उसका पूरा परिवार, हर कोई दुखी है. यह सदमा देने वाला है. हमें उम्मीद है कि हम कल दोपहर वहां रमेश विश्वास कुमार से मिलेंगे."
बता दें कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 242 लोग सवार थे. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल थे. विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. केवल रमेश विश्वास कुमार ही मौत को चकमा देकर चमत्कारिक रूप से बच गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में रमेश विश्वास कुमार से मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू के साथ दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में रमेश से मुलाकात की.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले ही दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा कि दुर्घटना स्थल से महत्वपूर्ण ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश में मौत के मुंह से कैसे बचे रमेश विश्वास कुमार, जानें उन्हीं की जुबानी