ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, तलाशी अभियान जारी - ENCOUNTER IN POONCH

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया.

JK Joint search operations
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान के दौरान वाहनों की जांच करते सुरक्षा बल (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 15, 2025 at 9:21 AM IST

2 Min Read

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के लसाना इलाके में बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकवादिओं के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया जबकि आतंकी अधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया और संयुक्त तलाशी अभियान तेज किया गया. सेना की व्हाइट नाइट कोर द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई एक पोस्ट के अनुसार आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए जम्मू- कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

इस बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने भी बीती रात आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद पुंछ में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों के अनुसार पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.

घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए. घटनास्थल से सुबह-सुबह जो तस्वीरें सामने आई उनमें सेना के जवान डॉग स्क्वॉड की मदद से वाहनों की कड़ी जांच करते दिखे.

JK Joint search operations
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया (ANI)

लसाना गांव कड़ी सुरक्षा के बीच है. क्योंकि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए संयुक्त अभियान जारी है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में चल रहे अभियानों और आतंकवादी हमलों के बीच सेना ने शनिवार को अपने अभियानों को तब तक जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जब तक कि आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें-किश्तवाड़ एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए, एम-4 और एके 47 रायफल बरामद, घायल सब-कर्नल कुलदीप चंद शहीद

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के लसाना इलाके में बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकवादिओं के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया जबकि आतंकी अधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया और संयुक्त तलाशी अभियान तेज किया गया. सेना की व्हाइट नाइट कोर द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई एक पोस्ट के अनुसार आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए जम्मू- कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

इस बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने भी बीती रात आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद पुंछ में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों के अनुसार पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.

घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए. घटनास्थल से सुबह-सुबह जो तस्वीरें सामने आई उनमें सेना के जवान डॉग स्क्वॉड की मदद से वाहनों की कड़ी जांच करते दिखे.

JK Joint search operations
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया (ANI)

लसाना गांव कड़ी सुरक्षा के बीच है. क्योंकि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए संयुक्त अभियान जारी है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में चल रहे अभियानों और आतंकवादी हमलों के बीच सेना ने शनिवार को अपने अभियानों को तब तक जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जब तक कि आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें-किश्तवाड़ एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए, एम-4 और एके 47 रायफल बरामद, घायल सब-कर्नल कुलदीप चंद शहीद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.