पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के लसाना इलाके में बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकवादिओं के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया जबकि आतंकी अधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया और संयुक्त तलाशी अभियान तेज किया गया. सेना की व्हाइट नाइट कोर द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई एक पोस्ट के अनुसार आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए जम्मू- कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Romeo Force of Indian Army conducts search operations in Poonch after contact was established with terrorists during a joint operation with J&K Police at Lasana, Surankote last night. https://t.co/DEcxxONyx0 pic.twitter.com/fDle8fJgiR
— ANI (@ANI) April 15, 2025
इस बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने भी बीती रात आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद पुंछ में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों के अनुसार पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.
Op Lasana
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 15, 2025
Contact was established with #terrorists during a joint #operation with @JmuKmrPolice at #Lasana, #Surankote last night.
Additional troops have been inducted, and search operations are ongoing to prevent the terrorists from escaping.@adgpi@NorthernComd_IA
घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए. घटनास्थल से सुबह-सुबह जो तस्वीरें सामने आई उनमें सेना के जवान डॉग स्क्वॉड की मदद से वाहनों की कड़ी जांच करते दिखे.

लसाना गांव कड़ी सुरक्षा के बीच है. क्योंकि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए संयुक्त अभियान जारी है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में चल रहे अभियानों और आतंकवादी हमलों के बीच सेना ने शनिवार को अपने अभियानों को तब तक जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जब तक कि आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता.