ETV Bharat / bharat

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ - ENCOUNTER BREAKS OUT IN BIJAPUR

बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ हुई है.

Encounter breaks out in Bijapur
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 5, 2025 at 2:26 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 3:35 PM IST

3 Min Read

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. बीजापुर एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है.

नक्सलियों से मुठभेड़ जारी: इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है. जवानों के लौटने के बाद डिटेल जानकारी दी जाएगी. मौके से ऑटोमैटिक हथियार के भी बरामद होने की खबर है.

बस्तर आईजी सुंदराज पी ने की मुठभेड़ की पुष्टि: एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा और बस्तर आईजी सुंदराज पी, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल नेशनल पार्क इलाके में चल रही मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग बीजापुर एसपी जीतेंद्र कुमार यादव और डीआईजी कमलोचन कश्यप सहित एएसपी मयंक गुर्जर कर रहे हैं. फोर्स को खबर मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत कई बड़े नक्सली मौके पर मौजूद हैं. नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

21 मई को मारा गया था बसवाराजू: बस्तर में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहा है और सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है. 21 मई को अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के टॉप लीडर बसवराजू को मार गिराया था. इसके बाद से जवानों के हौसले बुलंद हैं, तो वहीं नक्सली बैकफुट पर हैं. वहीं नक्सलियों का सेफ जोन कहे जाने वाले कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों से भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया है.

31 मार्च 2026 है नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. डेडलाइन जैसे जैसे करीब आती जा रही है. फोर्स तेजी के साथ जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही है. फारवर्ड बेस कैंप के जरिए भी फोर्स माओवादियों के प्रभाव को खत्म करने में कामयाब हो रही है.

बीजापुर एनकाउंटर: पहली बार जवानों को मिले मेगा स्नाइपर, 214 माओवादियों के बंकर, 12 हजार क्विंटल राशन
बीजापुर एनकाउंटर में मारा गया खूंखार नक्सली अनिल पुनेम, अम्बेली ब्लास्ट का था मास्टर माइंड
बीजापुर एनकाउंटर अपडेट: कर्रेगुट्टा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों की बिगड़ी तबीयत, मुठभेड़ जारी

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. बीजापुर एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है.

नक्सलियों से मुठभेड़ जारी: इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है. जवानों के लौटने के बाद डिटेल जानकारी दी जाएगी. मौके से ऑटोमैटिक हथियार के भी बरामद होने की खबर है.

बस्तर आईजी सुंदराज पी ने की मुठभेड़ की पुष्टि: एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा और बस्तर आईजी सुंदराज पी, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल नेशनल पार्क इलाके में चल रही मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग बीजापुर एसपी जीतेंद्र कुमार यादव और डीआईजी कमलोचन कश्यप सहित एएसपी मयंक गुर्जर कर रहे हैं. फोर्स को खबर मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत कई बड़े नक्सली मौके पर मौजूद हैं. नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

21 मई को मारा गया था बसवाराजू: बस्तर में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहा है और सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है. 21 मई को अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के टॉप लीडर बसवराजू को मार गिराया था. इसके बाद से जवानों के हौसले बुलंद हैं, तो वहीं नक्सली बैकफुट पर हैं. वहीं नक्सलियों का सेफ जोन कहे जाने वाले कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों से भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया है.

31 मार्च 2026 है नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. डेडलाइन जैसे जैसे करीब आती जा रही है. फोर्स तेजी के साथ जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही है. फारवर्ड बेस कैंप के जरिए भी फोर्स माओवादियों के प्रभाव को खत्म करने में कामयाब हो रही है.

बीजापुर एनकाउंटर: पहली बार जवानों को मिले मेगा स्नाइपर, 214 माओवादियों के बंकर, 12 हजार क्विंटल राशन
बीजापुर एनकाउंटर में मारा गया खूंखार नक्सली अनिल पुनेम, अम्बेली ब्लास्ट का था मास्टर माइंड
बीजापुर एनकाउंटर अपडेट: कर्रेगुट्टा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों की बिगड़ी तबीयत, मुठभेड़ जारी
Last Updated : June 5, 2025 at 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.