हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में बालाजी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. वहीं बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डकैती कांड का आरोपी था मृतक: वहीं, बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब) के तौर पर हुई है. सतेंद्र की शिनाख्त शोरूम मालिक ने भी कर दी है. सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हिमाचल के ऊना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था.
@haridwarpolice की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश हुआ ढ़ेर, SSP सहित आला अधिकारीगण द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई।
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 16, 2024
अस्पताल आए वादी ने शिनाख्त कर पुष्टि की गई कि उक्त बदमाश 1 सितंबर को रानीपुर मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े हुए श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल था।
Part 01 pic.twitter.com/h8R16JLUO9
वहीं, घटना के लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी. सभी थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है. बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले. उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे.
पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल की पड़ताल कर रही है.
@haridwarpolice की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश हुआ ढ़ेर, SSP सहित आला अधिकारीगण द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई।
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 16, 2024
अस्पताल आए वादी ने शिनाख्त कर पुष्टि की गई कि उक्त बदमाश 1 सितंबर को रानीपुर मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े हुए श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल था।
Part 02 pic.twitter.com/iqA1RzDXBI
आईजी ने किया घटनास्थल का मुआयना: मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने आईजी गढ़वाल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे. आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. आईजी गढ़वाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम था और वह पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की था. बाइक सवार एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में लगातार पुलिस लगी हुई है. आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार पुलिस की पीठ थपथपाई है.
पढ़ें-
- हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती: DGP ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, शोरूम मालिक को दिया आश्वासन
- हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड: देहरादून पुलिस ने 419 प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चेक की, 372 निकले फेल
- हरिद्वार लूटकांड: उत्तराखंड में VVIP दौरे के दौरान बढ़ी लूट की घटनाएं, पुलिस की व्यस्तता या बदमाशों में खौफ खत्म? जानिये वजह