ETV Bharat / bharat

सूरत में डेंगू से 8 लोगों की मौत, अस्पतालों के वार्ड फुल, बाहर लगाए गए बिस्तर - dengue and fever spread in surat

Dengue And Fever in Surat, गुजरात के सूरत में डेंगू और बुखार की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से अस्पताल में वार्डों के बाहर बिस्तर लगाए गए हैं.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 8:55 PM IST

So far 8 people have died due to dengue and fever in Surat
सूरत में डेंगू और बुखार से अब तक 8 लोगों की मौत (ETV Bharat)

सूरत: गुजरात के जिले में बारिश के बाद बदले मौसम की वजह से फीवर और डेंगू ने अपने पांव पसार लिए हैं. मरीजों की संख्या में इजाफा होने से अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है. वहीं डेंगू और वायरल फीवर की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

डेंगू और वायरल मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से 30 प्रतिशत डेंगू के मरीज हैं. फिलहाल हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कवायद शुरू कर दी है.

अस्पताल में वार्डों के बाहर लगाए गए बिस्तर: चूंकि सूरत के नए सिविल अस्पताल के वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं. इस वजह से अब अस्पताल के वार्डों के बाहर बिस्तर लगाकर इलाज किया जा रहा है.

इस संबंध में भाजपा विधायक कुमार कानानी ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सूरत में बढ़ती महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है. विधायक ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ने के मामले पर जवाब मांगा है . कुमार कानानी ने कहा कि ऐसी स्थिति में व्यवस्था सुप्त अवस्था में है. कानानी का आरोप है कि सूरत के इलाके में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए डेंगू के सामान्य व गंभीर लक्षणों के बारे में, डेंगू से ठीक होने के बाद जरूर बरतें ये सावधानी

सूरत: गुजरात के जिले में बारिश के बाद बदले मौसम की वजह से फीवर और डेंगू ने अपने पांव पसार लिए हैं. मरीजों की संख्या में इजाफा होने से अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है. वहीं डेंगू और वायरल फीवर की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

डेंगू और वायरल मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से 30 प्रतिशत डेंगू के मरीज हैं. फिलहाल हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कवायद शुरू कर दी है.

अस्पताल में वार्डों के बाहर लगाए गए बिस्तर: चूंकि सूरत के नए सिविल अस्पताल के वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं. इस वजह से अब अस्पताल के वार्डों के बाहर बिस्तर लगाकर इलाज किया जा रहा है.

इस संबंध में भाजपा विधायक कुमार कानानी ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सूरत में बढ़ती महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है. विधायक ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ने के मामले पर जवाब मांगा है . कुमार कानानी ने कहा कि ऐसी स्थिति में व्यवस्था सुप्त अवस्था में है. कानानी का आरोप है कि सूरत के इलाके में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए डेंगू के सामान्य व गंभीर लक्षणों के बारे में, डेंगू से ठीक होने के बाद जरूर बरतें ये सावधानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.