त्रिशूर: तमिलनाडु के त्रिशूर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. धमकी भरा संदेश राजस्व विभागीय अधिकारी (RDO) को ईमेल के ज़रिए भेजा गया. बुधवार 16 अप्रैल की सुबह करीब 4:30 बजे भेजे गये धमकी वाले मेल में दावा किया गया था कि तमिलनाडु के विपक्षी नेता AIADMK के एडप्पादी पलानीस्वामी को निशाना बनाने के लिए RDO कार्यालय में RDX लगाया गया है.
पुलिस कर रही जांचः कार्यालय में आरडीएक्स लगाये जाने की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच की. ईमेल में कहा गया था कि दोपहर 1:30 बजे विस्फोट होगा. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच को रोक दिया. जांच के बाद पता चला कि यह संदेश एक झूठा संदेश था. पुलिस ने संदेश के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
पहले भी दी गयी थी धमकीः पहले भी इसी तरह की फर्जी धमकियां मिलने की खबरें आई थीं. जिला कलेक्टर अर्जुन पांडियन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए हैं. ईमेल के अंत में तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी का संदर्भ दिया गया था और उस पर एस मारन, त्रिची सेंट्रल के हस्ताक्षर थे.
पलक्कड़ में भी बम की धमकीः इस बीच पलक्कड़ आरडीओ कार्यालय में भी बम की धमकी का एक और संदेश मिला है. वहां भी पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी ली जा रही है. पलक्कड़ आरडीओ कार्यालय को दी गई धमकी के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है.
बीजेपी और एआईएडीएमके में गठबंधनः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में 11 अप्रैल को AIADMK के साथ गठबंधन की घोषणा की थी. इस दौरान BJP नेता अन्नामलाई और AIADMK के एडप्पादी पलानीस्वामी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही यह तय हो गया कि दोनों दल राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः