जयपुर. राजधानी जयपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है. ईडी की टीम फिलहाल सर्च की कार्रवाई में जुटी है. प्रताप सिंह के घर के बाहर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. इस कार्रवाई की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर इकठ्ठा हो गए और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ताओं ने ईडी पर बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि मनमाने तरीके से कार्रवाई की गई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा. हालांकि, प्रताप सिंह खाचरियावास अपने समर्थकों को शांत करते नजर आए.
भैरोसिंह जी के भाई के घर आई है ईडी : इस कार्रवाई के बीच प्रताप सिंह खाचरियावास घर के दरवाजे तक आए और मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आज यह ईडी की टीम उनके घर पर नहीं आई. बल्कि भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत के भाई के घर पर आई है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विरोध की आवाज दबाना चाहती है. सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर ईडी भेजकर उनकी आवाज दबाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: गहलोत बोले- देश में भय का माहौल, ईडी और सीबीआई के दम पर कब तक चलेगी सरकार
सर्च हो जाने दो, देश को सच्चाई पता चले : उन्होंने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए कहा कि ईडी की टीम सर्च करने आई है. सर्च हो जाने दो ताकि देश को सच्चाई पता चले. प्रताप सिंह डबल इंजन की सरकार से डरता नहीं है. जब भैरोसिंह शेखावत के भाई के घर ईडी आ सकती है तो वह सरकार किसी की सगी नहीं हो सकती है. भाजपा डराना चाहती है. हम डरेंगे नहीं. अब तो प्रदेशभर में घूमकर सरकार के कारनामे उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि ईडी बिना कारण और बिना नोटिस दिए सर्च करने आई है.
ईडी की रेड निंदनीय : विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राजस्थान में एक बार फिर राजनेताओं पर ईडी की कार्रवाई हुई है. जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर मंगलवार सुबह ईडी की कार्रवाई हुई है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. तीनों नेताओं ने कहा कि प्रताप सिंह लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे थे इसलिए सरकार ने बदले की भावना में उन पर ईडी की कार्रवाई की है जिससे कि वह सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर दें.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता श्री @PSKhachariyawas के निवास पर ED की रेड की कार्रवाई निंदनीय है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 15, 2025
2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर श्री खाचरियावास से ED ने केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे…
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर ईडी की रेड की कार्रवाई निंदनीय है. 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर खाचरियावास से ईडी ने केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे लम्बी पूछताछ की थी, क्योंकि वो राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं तो फिर से ईडी ने दस्तक दे दी है. विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के घर, तत्कालीन विधायक ओम प्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ईडी ने छापे मारे थे, तब भी ईडी एक्सपोज हुई थी.
अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है. इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: कोटा व भीलवाड़ा में ईडी का बड़ा एक्शन, कारोबारियों के ठिकानों पर ED ने मारी रेड
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी मुखरता से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी से डरकर भाजपा सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों को उनके घर भेज दिया है। 2020 में भी उन्हें इसी तरह परेशान करने का प्रयास हुआ था। श्री प्रताप सिंह खाचरियावास के…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) April 15, 2025
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास जी मुखरता से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इसी से डरकर भाजपा सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों को उनके घर भेज दिया है. 2020 में भी उन्हें इसी तरह परेशान करने का प्रयास हुआ था. खाचरियावास के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही यह कार्रवाई निंदनीय है.
क्योंकि प्रताप सिंह खाचरियावास जी भाजपा सरकार द्वारा #IIFA के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 15, 2025
क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे।…
ईडी की कार्रवाई की आलोचना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर ईडी की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा सरकार द्वारा आईफा के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं. क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के लिए घोषित किए थे. क्योंकि खाचरियावास चुनाव हारने के बाद जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, हर मुद्दे पर सरकार को आईना दिखा रहे हैं. बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई की मैं कड़ी निंदा करता हूं. खाचरियावास , कांग्रेस के बब्बर शेर हैं, डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे. भाजपा ने ईडी को अपना फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बना लिया है. आज सरकारी एजेंसियों का काम सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जनता की बात करने वाले नेताओं को डराने-धमकाने का रह गया है. पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने भाजपा के कितने नेताओं पर ईडी की कार्रवाई की? सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद क्या उन 'भ्रष्टाचारी' नेताओं पर सरकार ने कार्रवाई की? सत्ता की गोद में बैठने वाले कितने नेताओं पर कार्रवाई हुई? सरकार जवाब दें.