ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में भूकंप, भारत और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए झटके - Earthquake In Afghanistan

Pakistan Earthquake: उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित डेरा गाजी खान क्षेत्र के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2024, 2:49 PM IST

पाकिस्तान में भूकंप
पाकिस्तान में भूकंप (सांकेतिक तस्वीर)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कई हिस्सों में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के कई हिस्सों के साथ-साथ संघीय राजधानी में भी महसूस किया गया.

पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार भूकंप दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम (PST) पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 दर्ज की गई. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर असर
जियो न्यूज ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में डेरा गाजी खान क्षेत्र के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हालांकि, यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई, जिसका असर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर पड़ा.

भारत में भी झटके महसूस किए गए
इस बीच भारत के नेशनल सेंटर फॉप सिस्मोलॉजी ने कहा कि पाकिस्तान में दोपहर 12:58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दो सप्ताह के भीतर हल्के भूकंप की यह दूसरी घटना है. 29 अगस्त को अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 255 किलोमीटर नीचे था.

यह भी पढ़ें- इस्लामाबाद में PTI की रैली में गोलीबारी, इमरान खान के समर्थकों और पुलिस में झड़प

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कई हिस्सों में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के कई हिस्सों के साथ-साथ संघीय राजधानी में भी महसूस किया गया.

पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार भूकंप दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम (PST) पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 दर्ज की गई. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर असर
जियो न्यूज ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में डेरा गाजी खान क्षेत्र के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हालांकि, यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई, जिसका असर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर पड़ा.

भारत में भी झटके महसूस किए गए
इस बीच भारत के नेशनल सेंटर फॉप सिस्मोलॉजी ने कहा कि पाकिस्तान में दोपहर 12:58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दो सप्ताह के भीतर हल्के भूकंप की यह दूसरी घटना है. 29 अगस्त को अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 255 किलोमीटर नीचे था.

यह भी पढ़ें- इस्लामाबाद में PTI की रैली में गोलीबारी, इमरान खान के समर्थकों और पुलिस में झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.